Header Ads

5G क्या है? भारत में कब तक Launch होगा 5G?



नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होने वाली है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने वाले हैं कि 5G क्या है और यह भारत में कब तक आएगा तो दोस्तों अगर आप भी यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक ध्यानपूर्वक पढ़िए।

जैसा कि हम सभी जानते हैं दोस्तों वर्तमान समय में 5G की बहुत चर्चा हो रही है ऐसे में आपके मन में भी यह सवाल उठता होगा कि आखिरकार यह 5G है क्या और यह भारत में कब तक आएगा एवं इस से क्या-क्या हो सकता है और इसके मानव जीवन पर क्या असर पड़ेगा तो दोस्तों यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है कि आखिर 5G है क्या तो चलिए दोस्तों बिना देर किए आपको बताते हैं कि 5G क्या है और यह भारत में कब तक आएगा।

दोस्तों एक जमाना था कि जब बहुत कम लोगों के पास मोबाइल फोन हुआ करते थे अगर होते भी थे तो बहुत अमीर लोगों के पास देखने को मिलते थे लेकिन धीरे-धीरे तकनीकी क्रांति हुई और मोबाइल आम आदमी के हाथों में नजर आने लगे इस दौर में 2G का इस्तेमाल होता था। Internet चलता था लेकिन बहुत ही धीरे धीरे फिर जैसे ही समय बढ़ता गया 3G लॉन्च हुआ और आज के इस युग में 4G बहुत तेजी से चल रहा है यहां G से मतलब है Generation यानी इस समय हम 4th Generation में जी रहे हैं। लेकिन दोस्तों अब दौर आने वाला है 5G का जहां तक की केंद्र सरकार ने Telecom कंपनियों को 5G ट्रायल की अनुमति दे दी है।

5G क्या है?

दोस्तों 5G से मतलब है की 5th Generation के Network की उपलब्धि जिसमें आपको Network की Speed बिना रुकावट HD Surfing बेहतरीन सेवा और भी बहुत कुछ मिलने वाला है। दोस्तों Airtel ने 5G Network की Testing भी कर ली है दरअसल देखा जाए तो 5G Selular सेवा की Latest Technology है इसको हम 4G नेटवर्क का अगला वर्जन भी कह सकते हैं। 5G इस्तेमाल करने वाले Users को Net की High speed और ज्यादा Flexibility देखने को मिलेगी। यह Technology एक कदम आगे बढ़कर Cloud से Clint को सीधा कनेक्ट करेगी।



5G आने से क्या बदल सकता है?

सबसे पहले बात करें तो आपके Internet की Speed 4G से काफी ज्यादा हद तक बढ़ जाएगी 5G की Speed 20 GBPS यानी 20 GB प्रति सेकंड तक की होगी। एक और खास बात 5G आने पर Driverless कार की संभावना भी पूरी होगी। और Internet pack की रेट की बात करें तो यह 4G के मुकाबले 10 गुना ज्यादा बढ़ सकती है। Qualcom के मुताबिक 5G अभी तक 13.1 Trillion Dollar Global Economic Output दे चुका है।

भारत में कब तक Launch होगा 5G?

दोस्तों देखा जाए तो भारत में लोग 5G के launch होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और 5G कब तक launch होगा ऐसा कहना कुछ संभव नहीं है क्योंकि अभी कुछ साफ नहीं हुआ है कुछ कंपनी इस साल के आखिरी में 5G को launch करने की तैयारी कर रही है जब-जब की कुछ कंपनियों का मानना यह है कि Domestic Telecom Market को 5G सेवाओं के लिए तैयार करने में 2 साल भी लग सकते हैं। लेकिन दोस्तों Airtel कंपनी 5G की Testing करने वाली कंपनी है और उसका दावा है कि वह 5G सेवा देने के लिए तैयार है। अगर Website Digit की रिपोर्ट के मुताबिक देखा जाए तो Jio 5g को भारत में 2021 की दूसरी छमाही तक लांच किया जा सकता है Jio कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी जी ने दावा किया था कि जियो भारत में 5G Network क्रांति का नेतृत्व करेगा।

निष्कर्ष

आशा करते हैं दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित हुई होगी आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 5G क्या है और यह भारत में कब तक आ सकता है इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी तो दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह Post पसंद आया तो इसे अपने मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं ताकि आगे भी हम आपके लिए ऐसे जानकारी भरे आर्टिकल लाते रहे।

धन्यवाद !

Powered by Blogger.