Header Ads

Google का आविष्कार किसने किया? What is Google



नमस्कार दोस्तों आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Google का आविष्कार किसने किया तो दोस्तों अगर आप भी यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को आखिरी तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

जैसा कि दोस्तों हम सभी जानते हैं कि आज के इस वर्तमान युग में Internet का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है आज के युग में सारा काम Internet के द्वारा किया जा रहा है और Internet के कारण हम बहुत से काम आसानी से कर पाते हैं। दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Internet भी कोई जानकारी सीधा हम तक नहीं पहुंचता आप Internet का इस्तेमाल करते हैं तो आप Google के बारे में तो जानते ही होंगे कि Google पर अगर आप कोई जानकारी Search करते हैं तो वह आप तक पहुंचती है तो दोस्तों को कल एक बहुत बड़ा Search Engine है यह दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है इसके अंदर बहुत सारी जानकारी होती है। आज हम आपको यह बताएंगे कि Google का आविष्कार किसने किया तो चलिए दोस्तों बिना देर किए जानती हैं कि Google का आविष्कार किसने किया।

Google क्या है?

अगर आप Internet का इस्तेमाल करते हैं तो आप जानते ही होंगे कि Google क्या है और यह किस काम आता है। Google Internet का एक बहुत बड़ा हिस्सा है जिसके बिना हम कोई जानकारी प्राप्त नहीं कर सकते सबसे पहले अगर हमें कोई जानकारी चाहिए होती है तो हमें Google पर डालकर Search करना होता है तभी हमारे पास तक वह Information पहुंचती है तो दोस्तों Google एक बहुत बड़ा Search Engine है। Google का नाम गलती से पहले Googol रख दिया गया था लेकिन बाद में इसके नाम को बदलकर Google किया गया इसका मतलब होता है बहुत ज्यादा मात्रा में दर्शना तो दोस्तों Google यही काम करता है यह दुनिया की बहुत ज्यादा जानकारी अपने पास रखता है और जो भी हम सब Engine से Search करके देखते हैं यह तुरंत उसके बारे में Information आपको दे देता है।

Google America की एक Multinational कंपनी है जो कि Internet पर Services और Products Provide करते हैं Google की कमाई Adward के कारण होती है Google अपनी कमाई विज्ञापनों के माध्यम से करता है दोस्तों कंपनी के बताए गए एक बयान के अनुसार कंपनी ने वित्त वर्ष 2006 में लगभग 10.492 अरब Dollar विज्ञापन से सिर्फ 112 Million Dollar Licence प्राप्ति और अन्य स्रोतों से कमाने की जानकारी दी है।

Google का अविष्कार किसने किया

दोस्तों Google जो दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है उसको पहली बार Sergey Brin और Larry Page ने 4 September 1998 मैं बनाया था पहले इसका नाम Googol था जिसका मतलब होता है एक के पीछे 100 और Spelling की गलती की वजह से इसका नाम Google बन गया। 1995 में Sergey Brin ( सोवियत पैदा हुए कंप्यूटर वैज्ञानिक ) और Larry Page (American कंप्यूटर वैज्ञानिक) दोनों की मुलाकात Stanford University में हुई थी . Larry Page ने स्कूल एजुकेशन ईस्ट लैंसिंग हाई स्कूल में किया Larry Page ने Computer Engine University Machine में की और Bachelor of Science की Degree ली Larry Page को Machine से इतना लगाव था कि उन्होंने कॉलेज में Inject Printer की Machine बनाई। दोस्तों Larry Page ने Google कंपनी के लिए बहुत कड़ी मेहनत की और उसको एक Success कंपनी बनाया है।

इसके बाद दोनों ने जनवरी 1996 में Search Engine के बारे में Computer Programme बनाना शुरू किया जिसका नाम "Backrub" था लेकिन गूगल के लिए Licence लेने के लिए इनके पास पैसे नहीं थे। इसके बाद इन्होंने Google पर फिर से जोरों शोरों से काम किया और उसको और बेहतर बनाया और अपना Demo लेकर Andy Bechtolsheim के पास गए जो कि Sun microsystems की company के co-founder हैं। दोस्तों Andy Bechtolsheim ने Demo देखते ही इन्हें $1,00,000 का Cheque दिया इसके बाद Menlo Park, California में Google का ऑफिस बनाया गया और Google.Com . उस समय Google सिर्फ 10,000 Queries Search से देता था . फिर 2000 में Google और 10 भाषाओं में बनया गया।

दोस्तों जैसे जैसे Google बेहतर होता गया वैसे वैसे Google पर खास चीजें आने लगी जैसे कि 1998 में पहली बार Google Search Page पर Doodle देखने को मिला था। दोस्तों यह Doodle नवाड़ा में Burning Festival में भाग ले रहे लोगों के बारे में बताने के लिए बनाया गया था और Google में Doodle बनाने के लिए बहुत बड़ी टीम काम करती है जो अभी तक 1 हजार से ज्यादा Total बना चुकी है। जैसे-जैसे Google कंपनी की कमाई बढ़ती गई तो Google दूसरी Website को भी खरीदने लगी और इसने बहुत सारी Websites को खरीद लिया जैसे Applied Semantics, Android, D Mark Broadcasting, YouTube ऐसे ही Google ने बहुत सारी Website को खरीद लिया है और अब यह Google के लिए काम करती हैं।

निष्कर्ष

आशा करते हैं आज के इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित हुई होगी आज कैसा टिकल में हमने आपको विस्तार से बताया कि Google क्या है और इसका आविष्कार किसने किया तो दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।

धन्यवाद !

Powered by Blogger.