Header Ads

Battleground Mobile india me Royal pass kaise kharide - PUBG Mobile India में Royal Pass कैसे खरीदें



Battleground Mobile india me Royal pass kaise kharide 

हेलो दोस्तों आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही शानदार होने वाला है क्योंकि आज के किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप Battlegrounds Mobile India में Royal Pass कैसे खरीद सकते हैं तो दोस्तों अगर आप भी है जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पूरा पढ़ें।

दोस्तों अगर आप PUBG Game के Fan है तो आप जानते ही होंगे कि Battlegrounds Mobile India जो कि PUBG Mobile India का Version है यह सिर्फ India के लिए ही बनाया गया है और इस Game को India में ही खेला जाएगा दोस्तों यह PUBG के जैसा ही है लेकिन बस इसका नाम अलग‌ है। तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि Battlegrounds Mobile India में आप Royal Pass कैसे खरीद सकते हैं।

PUBG Mobile India में Royal Pass कैसे खरीदें

दोस्तों पब्जी में Royal Pass खरीदने के लिए आपके पास Debit Card या Credit card होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इसके माध्यम से आप Royal Pass ले सकते हैं। चलिए दोस्तों बताते हैं आपको कि आप PUBG में Royal Pass कैसे खरीद सकते हैं।

Royal Pass क्या है?

दोस्तों PUBG में Royal Pass वह है जिससे आपको Game खेलने में और भी ज्यादा मजा आएगा क्योंकि आपको Royal Pass के जरिए कई प्रकार के Gun, Skins, Vehicle, Costumes आदि कई चीजें मिल जाती हैं, जो कि बिना Royal Pass के नहीं मिल पाती बिना Royal Pass आप सिर्फ Game खेलकर Coins इकट्ठे कर सकते हैं लेकिन अगर आप Royal Pass खरीदते हैं तो उसके बाद आप UC Earn कर सकते हैं जिससे आपकी मनचाही चीजें आपको मिल सकती है।

PUBG में UC क्या है

दोस्तों PUBG में UC एक Currency है यह Coins की तरह से ही होती है इससे आप Royal Pass खरीद सकते हैं इसके लिए आपके पास 600 UC होने जरूरी है, तभी आप PUBG में Royal Pass ले सकते हैं 600 UC की कीमत लगभग ₹800 के करीब होती है अगर आप ₹800 का भुगतान करते हैं तो बदले में आपको 600 UC मिल जाते हैं और उन्हीं उसी से आप PUBG में कुछ भी खरीद सकते हैं।

Royal Pass कितने प्रकार के होते हैं

दोस्तों और PUBG में Royal Pass 3 प्रकार के होते हैं:-

  1. Free Royal pass
  2. Royal pass
  3. Elite Royal pass

Free Royal Pass:- यह Pass सभी PUBG Users को Free में मिल जाता है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है।

Royal Pass:- इसके द्वारा Premium Rewards Unlock कर सकते हैं और 600 UC देकर Prime subscription service को प्राप्त कर सकते हैं इसमें आपको Free की तुलना में अधिक Reward मिलते हैं।

Elite Royal Pass:- दोस्तों इस Pass को लेने के लिए आपको 1800 UC खर्च करने होते हैं। इस Pass को लेनेेेे पर आपको Free 25 RP Rank भी दिया जाता है इसके साथ ही इसमें आप Free Create Open कर सकते हैं और Reward भी प्राप्त कर सकते हैं।


BATTAL GROUND DOWNLOAD LINK - DOWNLOAD

Royal Pass कैसे लें

दोस्तों अब हम आपको Royal Pass लेने का तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से PUBG में Royal Pass ले सकते हैं और Game का पूरा लुफ्त उठा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि Royal Pass कैसे लिया जाता है।

  • सबसे पहले आप अपने Game को Open करें और उसमें आपको Lobby में जाकर UC का विकल्प मिलता है आप उस पर Click करें।
  • अब आप UC Purchase के Page पर आ जाएंगे यहां भी UC लेना चाहते हैं तो उसके ऊपर Click कर देना है।
  • अब आपको Payment Gateway का Option मिलेगा आपको उसमें Continue पर Click करना है।
  • अब आपको कई प्रकार के Payment Option मिलेंगे उसमें आप जिस भी प्रकार से Payment करना चाहते हैं उस पर Click कर दें।
  • जैसे ही आपकी सफलतापूर्वक Payment हो जाती है उसके बाद आपके Account में Royal Pass Active हो जाता है, अब आप Royal Pass की मदद से आसानी से अपने Game का आनंद उठा सकते हैं तो दोस्तों यही आसान सी प्रक्रिया है Royal Pass को खरीदने के लिए।

निष्कर्ष

आशा करते हैं हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई जानकारी आपके लाभदायक साबित होगी तो दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

धन्यवाद !

Powered by Blogger.