Header Ads

मोबाइल से बिजली बिल कैसे देखें - Bijli Bill Kaise Check Kare 2021

मोबाइल से बिजली बिल कैसे देखें - Bijli Bill Kaise Check Kare 2021


हेलो दोस्तों आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप Online बिजली का बिल कैसे Check कर सकते हैं तो दोस्तों अगर आप भी है जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बिजली एक ऐसी जरूरत की चीज है जो लगभग आज हर घर में उपलब्ध है, आज गांव में भी बिजली का काफी प्रसारण हो चुका है। बिजली के बिल के लिए अगर आप बिजली घर के चक्कर नहीं काटना चाहते हैं, तो आप इस आर्टिकल को आखिरी तक पड़े हम आपके लिए ऐसा तरीका लेकर आए हैं जिससे आप आसानी से अपना बिजली का बिल अपने Phone पर ही Check कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि क्या है वह तरीका।



Online बिजली का बिल कैसे Check करें।

दोस्तों Online बिजली के बिल Check करने के लिए 2 तरीके हैं पहला तरीका आप Online Website पर जाकर बिजली का बिल आसानी से Check कर सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं वह दोनों तरीके।

बिजली बिल Check कैसे करें

दोस्तों अगर आप घर बैठे अपने बिजली का बिल Check करना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है आप बिजली बिल Check करने के लिए बिजली कंपनी की Website पर जाइए वहां से आप Online बिजली बिल Check कर सकते हैं बिजली कंपनी की Website पता करने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store पर जाना है और Google Play Store पर जाने के बाद आप जिस भी कंपनी से बिजली ले रहे हैं उसका नाम Search करें अपने State के साथ जैसे ही आप नाम Search करते हैं तो आपके सामने App खुल कर आ जाएगा बिजली बिल Check करने के लिए।

अगर आपको Search करने में परेशानी आ रही है तो आप बिना Search कीए ही पता लगाना चाहते हैं तो इसका भी एक तरीका होता है हम आपको उस तरीके के बारे में भी बता देंगे इसके लिए आपको बस एक Android Phone की जरूरत पड़ेगी जिसमें आपको एक Application Install करना होगा और बिजली कंपनी की Website मिल जाएगी।

  1. सबसे पहले अपने फोन में एक Application Install करें जिसका नाम Electricity Bill Payment है और दोस्तों यह Application बिल्कुल Free उपलब्ध है।
  2. Install करने के बाद आप इसको Open करें अब आपके सामने लगभग सभी State में बिजली देने वाले कंपनी के नाम आ जाएंगे आप जिस भी State में रहते हैं जहां से आप बिजली ले रहे हैं आप उस पर Click करें।
  3. जैसे ही आप कंपनी के नाम पर Click करते हैं आपके सामने Official Website आपके Phone पर खुल जाएगी।
  4. अब आपको इसमें अपने Connect की Deatails डालने हैं आपका कितना बिजली बिल बचा हुआ है वह दिखा देगा आप Online ही Debit Card, Credit Card, Net Banking आदि तरीकों से Payment कर सकते हैं।
  5. सभी Website के अलग-अलग तरीके होते हैं तो आप से बिजली के बिल की जानकारी के लिए CA Number भी पूछा जा सकता है आप CA Number बिजली के पुराने बिल में से देखकर Enter कर सकते हैं जिससे आपका बिजली का Connect का पता चल जाता है।
  6. आपको इस Application की मदद से सभी बिजली कंपनी के Official Website मिल जाएंगी।

Paytm से बिजली बिल Check कैसे करें

अगर आप चाहे तो आप Paytm की मदद से भी अपना बिजली का बिल आसानी से चेक कर सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे Check कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपना Paytm Account Open करना है अगर आपके Phone में Paytm नहीं है तो आप Paytm को Install कीजिए।
  • Account बनाने के बाद आप Electricity Option में जाएं और अपने State के साथ Electricity board बी Select करें।
  • आपकी बिजली के बिल की जानकारी के लिए आप से Paytm में कुछ भी पूछा जा सकता है, जैसे Consumer Number, Consumer I'd, Contarct Account Number कंपनी और State के हिसाब से यह बदल जाता है। आपसे जो भी जानकारी आप इसमें भरिए इससे आपका बिजली का बिल निकल कर आ जाएगा।
  • हम सभी ऊपर दिए गए Steps को Follow करने के बाद Proceed Button पर Click करें अब आपका कितना बिजली का बिल है बकाया है वह Amount Box में लिखा आ जाएगा और उसे Online Pay करने का Option भी आपके सामने आ जाएगा।
  • अब आप आसानी से इसको Online भी भर सकते हैं।

तो दोस्तों यह बहुत आसान सा तरीका है जिससे आप आसानी से अपना बिजली का बिल Check कर सकते हैं और उसको Online भर भी सकते हैं।

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं हमारे इस आर्टिकल की मदद से आप जान गए होंगे कि बिजली का बिल Online कैसे Check किया जाता है और आप उसे Online भी Pay कर सकते हैं तो दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें और अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके आप हमसे पूछ सकते हैं।

धन्यवाद !

Powered by Blogger.