How to transfer data from PUBG Mobile Global to Battlegrounds Mobile India Official?
How to transfer data from PUBG Mobile Global to Battlegrounds Mobile India Official?
आज का आर्टिकल आप पर बहुत ही शानदार होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने Old PUBG Mobile Account को Battlegrounds Mobile India में कैसे Transfer कर सकते हैं, तो अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को आखिरी तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
अगर आप PUBG Mobile India Player है तो आपको अपने सभी Iteams वापस पाने के लिए PUBG Mobile Account को Battlegrounds Mobile India में Transfer करने का Option दिया गया है, जी हां आप अगर PUBG के पुराने खिलाड़ी हैं तो आप सभी Items को वापस Battlegrounds Mobile India में Transfer कर सकते हैं।
अगर आपको नहीं पता तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Battlegrounds Mobile India Game में शुरुआती Access में Data Transfer करने का Option दिया है, लेकिन खिलाड़ियों को Battlegrounds Mobile India के Account को Login करने के लिए Social Account से Login करना होगा जिस Account से आपने अपना पुराना PUBG Account Link किया हुआ है।
Transfer Old PUBG Mobile Account to Battleground Mobile India
अगर आप अपने पुराने PUBG Mobile Account को Battlegrounds Mobile India में Transfer करना चाहते हैं तो आपको हमारे नीचे दिए गए Steps को Follow करना होगा।
- जैसे ही आप Battlegrounds Mobile India को Download और Install कर लेते हैं, तो आपको उन Game को Open करना होगा।
- उसके बाद उन दिए गए Option में से एक साथ Login करना होगा Twitter, Facebook और Play Games.
- अब Player को एक नया Charcter बनाने के लिए कहा जाएगा।
- Character बनाने के बाद एक Dialogue Box दिया जाएगा इसमें Players से यह Confirm करने के लिए कहा जाएगा कि वह भारत में रहते हैं, या नहीं तो आप Yes वाले Button पर Click करें।
- अब Player को Battlegrounds Mobile India को Data Transfer के लिए अपनी सहमति देनी होगी।
- अब आपको एक Conversation Box दिखाई देगा जो खिलाड़ियों को Data Transfer के बारे में Description प्रदान करेगा और खिलाड़ियों को पुनः Confirm करने के लिए कहा जाएगा तो आपको इसमें Yes पर Click करना है।
- अब Player को पहले Application में अपने PUBG Mobile India से जुड़े Social Network का Selection करना होगा और इसमें उपलब्ध लोगों में Facebook और Twitter शामिल है, जब आप किसी भी Platform का इस्तेमाल करके Login करेंगे तो Player को Data Transfer करने के लिए कहा जाएगा तो आप उसको पूरा करने के लिए Yes Button पर Click करें।
अब आप Battlegrounds Mobile India में पुराने PUBG Account का मजा ले सकते हैं, तो अगर आप भी अपने पुराने PUBG Mobile Account को Battlegrounds Mobile India में Transfer करना चाहते हैं तो हमारे ऊपर दिए गए Steps को Follow करें।
निष्कर्ष
आशा करते हैं हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही मजेदार साबित होगा आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप अपने पुराने PUBG Mobile Account को Battlegrounds Mobile India में कैसे Transfer कर सकते हैं, अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमको जरूर बताएं।
धन्यवाद !
Post a Comment