Bitcoin क्या है? Bitcoin की क्या Value है? Bitcoin कैसे खरीदें?
क्या आप जानते हैं कि Bitcoin क्या है आपने आज तक Coin के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि Bitcoin क्या होता है, अगर नहीं पता तो आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत ही दिलचस्प और लाभदायक साबित होगा क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Bitcoin क्या होता है और इसकी क्या कीमत होती है चलिए बिना देर किए जानते हैं।
Bitcoin क्या है?
Bitcoin भी एक Currency होती है यह एक Digital Currency है और इसको हम Internet Currency भी कह सकते हैं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें यह कोई ऐसा Coin नहीं है, जिसको आप अपनी जेब में Store करके रख सकते हैं या Bank में जमा कर सकते हैं, क्योंकि यह किसी तरह का नोट या Coin नहीं होता इसलिए आप सिर्फ इसको इस्तेमाल Online ही कर सकते हैं, और यह Government के Control में भी नहीं होता है, ना ही Government का इससे कोई लेना-देना होता है और ना ही किसी Bank का यह एक Peer to peer Network Base काम करता है, लेकिन जो Bitcoin Users वह यह मानते हैं कि यह एक Global Currency है।
Bitcoin Launch 2009 में किया गया था वह भी Santoshi Nakomoto के द्वारा और उसके बाद Bitcoin बहुत ज्यादा Popular होता गया, और साथ ही साथ इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी होने लगी तो चलिए अब जानते हैं कि Bitcoin की क्या कीमत होती है।
Bitcoin की क्या Value है?
अगर हम Bitcoin की कीमत यानी Bitcoin की Value की बात करें तो Bitcoin की कीमत दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, और यह कीमत वर्तमान में 70,000 India Currency के लगभग पहुंच गई है, और अगर आप Bitcoin को खरीदना चाहते हैं तो आपको एक Bitcoin खरीदने के लिए 10,00,00,000 करोड़ Santoshi देनी होती है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bitcoin की सबसे छोटी Unit Santoshi है।
सभी जानते हैं कि Indian Currency में एक रुपया बराबर 100 पैसे होते हैं, और वैसे ही Bitcoin में Santoshi एक Unit होती है, जिसमें 10,00,00,000 Santoshi से मिलाकर एक Bitcoin बनता है, मतलब अगर आप एक Bitcoin खरीदते हैं तो आपको 10,00,00,000 Santoshi देनी होती है। Bitcoin को 8 Decimal तक Break किया जा सकता है, और आप 0.0001 Bitcoin भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Bitcoin कैसे खरीदें?
अगर आप भी Bitcoin खरीदना चाहते हैं तो उसको खरीदने के बहुत से तरीके हैं जैसे:-
- आप चाहे तो Bitcoin को आप अपनी Local Currency से भी खरीद सकते हैं।
- Bitcoin को आप किसी Website, Application की मदद से भी खरीद सकते हैं।
- आप चाहे तो किसी भी Service से या किसी चीज को बेचकर आप बदले में Bitcoin ले सकते हैं।
- सबसे बड़ी चीज की आप Bitcoin Miner कर सकते हैं।
Bitcoin Miner क्या है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस तरह से हर currency को छापने के लिए हर Country में एक Limit होती है, इसी तरह से Bitcoin की भी एक Limit होती है और यह Limit 21 Millions से ज्यादा नहीं है, अभी वर्तमान की बात करें तो लगभग 13 Millions Bitcoin Market में Available है।
Bitcoin Mining क्या है? Bitcoin Mining वह होता जैसे कि अगर आप किसी को भी Online Transaction करके आपने किसी को Bitcoin भेजें तो इस Process के Verifi High Power का Computer होता है, यह Computer Bitcoin ट्रांजैक्शन को वेरीफाई करते हैं।
Miners क्या Verifying करते हैं? जब हम किसी को Bitcoin देते हैं या हम किसी से Bitcoin लेते हैं, तो इस बीच में कोई Cheating तो नहीं हो रही है, इसके Verification को Miner कहा जाता है, और यह सब Verify करने पर ही Reward के तौर पर Bitcoin मिलते हैं इस तरह से Market में नए Bitcoin उपलब्ध होते हैं, अगर आपके पास भी Computer है तो आप भी आसानी से Mining कर सकते हैं।
Bitcoin के फायदे?
- Bitcoin का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस के आदान-प्रदान में बहुत ही कम फीस लगती है।
- आप Bitcoin को दुनिया के किसी भी हिस्से में बेच खरीद सकते हैं बिना किसी परेशानी के।
- आप Bitcoin में Long Term Investment भी कर सकते हैं क्योंकि जैसे कि हमने आपको ऊपर भी बताया कि Bitcoin की कीमत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
- Bitcoin में किसी भी तरह की Government या Bank पर नजर नहीं रखते हैं।
तो अब आप जान गए होंगे कि Bitcoin क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं, यह किस लिए इस्तेमाल किया जाता है अगर आप भी Bitcoin का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हमारे दिए गए तरीकों को अपनाकर आप भी Bitcoin खरीद सकते हैं, अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो इसे आगे जरुर शेयर करें और नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
Post a Comment