Header Ads

Paypal Account क्या है? PayPal account कैसे Create करें

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं PayPal Account की क्या आप जानते हैं कि PayPal क्या है अगर नहीं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरे विस्तार से बताएंगे कि PayPal क्या है, और यह किस लिए काम आता है अगर आप भी यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को आखरी तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमें Online Payment भेजने या प्राप्त करने के लिए एक Online Payment Mode की जरूरत होती है, तो PayPal भी एक वैसा ही Online Payment प्राप्त करने का भरोसेमंद App है, वैसे तो आमतौर पर हम Online Payment किसी Online App या Credit Card या Debit card के through करते हैं, लेकिन PayPal एक ऐसा Application है जिसके द्वारा हम बाहर यानी विदेशी मुद्रा को भी प्राप्त कर सकते हैं, और PayPal का उपयोग विज्ञापन Network से Payment प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, तो चलिए जानते हैं PayPal के बारे में विस्तार से।



Paypal Account क्या है?

PayPal पैसे भेजने और पैसे प्राप्त करने के लिए बहुत ही पुरानी और भरोसेमंद Service है, यह Specially विदेशी Payment प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल की जाती है, PayPal का इस्तेमाल विज्ञापन Network से Payment प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, और अगर आप भी विदेश में लेनदेन करते हैं और आप भी विदेशी मुद्रा प्राप्त करते हैं तो PayPal आपके लिए बहुत ही बेहतरीन साबित होने वाला है, अगर आप PayPal का इस्तेमाल अभी तक नहीं कर रहे हैं तो तुरंत PayPal Account को Create करें और उसका इस्तेमाल करें।

PayPal की एक खास बात यह भी है कि यह आपके Bank Account से पैसे Withdraw करने की सीमा को हटा देता है, और आप अपने Bank खाते से पैसे निकालने के लिए सक्षम हो जाते हैं, अगर आप PayPal का इस्तेमाल करना चाहते हैं और आप एक Indian है तो आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें जो आपको पता होनी चाहिए।

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले ऐसी कोई भी सीमा नहीं थी online सामान खरीदना वह payment भेजने के लिए लेकिन 2010 से भारतीय रिजर्व बैंक ने PayPal पर नियमों का नया सेट लगा दिया है, और अब आप Bank Account में अपने PayPal खाते से पैसा निकाल सकते हैं, अब आप Online खरीदने या Payment को सीधा PayPal से उपयोग करने के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
  • सबसे बड़ी बात यह है कि एक Indian Currency User या कोई भी भारतीय PayPal से पैसे नहीं निकाल सकता है नहीं भेज सकता है।

PayPal account का उपयोग करने के लाभ:

  • अगर आप PayPal का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने Credit Card की Details Share किए बिना Online Payment कर सकते हैं, और इसके द्वारा आपका Credit Card भी Secure रहता है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि International Transaction के लिए PayPal बहुत ही भरोसेमंद है।
  • किसी कसी Online Payment Mode पर Payment में recurring Charge काटा जाता है, लेकिन अगर आप PayPal का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको किसी भी तरह का recurring payment नहीं करना होता है।
  • PayPal के के माध्यम से आप अपने Clint के लिए Invoice Create करके सीधा पैसा उनके Account में भेज सकते हैं।

PayPal account कैसे क्रिएट करें?

  • सबसे पहले आपको PayPal Account Create करने के लिए PayPal की official website ( PayPal.com) पर जाना है।
  • जैसे ही आप PayPal account Create करेंगे तो आपके सामने एक Option आएगा जिसमें आपको Personal and Business Account 2 Option दिखाई देंगे इसमें आपको अपने Personal खाते से शुरू करना है लेकिन अगर कभी आपको Business खाते की जरूरत पड़ती है तो आप तुरंत इसको PayPal Dashboard से Upgrade कर सकते हैं।
  • अब आपके सामने एक Form आएगा जिसको आपको Fill करना है इसमें आपको अपना Credit Card, Debit Card विस्तार से Submit करना है।
  • अगर आप भारत में PayPal Account खोलते हैं तो एक सीमित PayPal खाता होता है।

PayPal से पैसा भेजने या प्राप्त करने के लिए आपको चार चीजों की जरूरत होती है:-

  1. आपको PayPal से अपना Pan Card जोड़ना है।
  2. इसके बाद PayPal से अपनी Email Id की पुष्टि करें आपको PayPal की तरफ से आपकी Email Id पर Email प्राप्त होगी।
  3. इसके बाद आपको PayPal से अपना Bank Account जोड़ना है।
  4. Purpose Code अगर आप लंबी सूची से अपने PayPal खाते पर Payment प्राप्त कर रहे हैं, तो आपको उसका Purpose Select करना है।
  5. एक और खास बात यह है कि जो नाम आपका Pan Card पर है वही आपका PayPal account में होना चाहिए।

Linking Credit Card Debit card with Indian PayPal Account:

अपने Credit Card को अपने PayPal account से Link करते हैं, उस टाइम आपको कोई भी Issue नहीं होता है और आप चाहे तो आप हमेशा New Account Add कर सकते हैं, और अपने पुराने Account को Edit कर सकते हैं या फिर Remove कर सकते हैं। Indian PayPal Selected Bank Account के नाम हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे हैं, जोकि PayPal पर अच्छे से काम करते हैं और आपको यह जरूर पता होनी चाहिए।

  • Axis Bank
  • ICICI Bank
  • HDFC Bank platinum chip debit card
  • CITI Bank
  • Standard chartered Bank
  • Indusind Bank

अगर आप अपने ICICI Debit Card का इस्तेमाल करते हैं और आपको कोई Error दिखाई देता है, तो आप अपने Bank के Customer Care Number पर Call करके International Online Transaction को Enable करा सकते हैं, और Call करने के अलावा आप SMS भी कर सकते हैं, INTL to 5676766 पर अपनी Register Mobile Number से।

उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगी अगर आपको हमारे आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Powered by Blogger.