Header Ads

Top 10 Low Investment Business Ideas in 2021 - Tips And Trick

Top 10 Low Investment Business Ideas in 2021 

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे टॉप 10 Business की जो कि आप बहुत ही कम Investment या Without Investment के शुरू कर सकते हैं, जैसा कि हम सभी जानते हैं Covid 19 के चलते बहुत से लोग Unemployed हो गए हैं, और सभी यह सोच रहे हैं कि वह अपना काम शुरू करें क्योंकि जैसा कि आप सभी जानते हैं Covid19 के चलते बहुत से लोगों की Job चली गई थी, तो ऐसे में अगर आपका खुद का Business होता तो आपको ऐसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बहुत ही कम Investment वाले 10 Business के बारे में बताएंगे तो अगर आप यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को आकर ध्यानपूर्वक पढ़ें।

जैसा कि हम सभी जानते हैं आज के इस वर्तमान युग में किसी के पास भी इतना समय नहीं है सभी के पास समय का अभाव है, और आज के इस वर्तमान युग में सभी लोग अपने अपने कार्य में व्यस्त रहते हैं, इसी व्यस्तता के कारण नए नए Business Rise हो रहे हैं, पहले सभी लोग यह सोचते थे कि वह सरकारी नौकरी प्राप्त करें लेकिन आज के समय में सरकारी नौकरी तो क्या Private नौकरी भी मिलना बहुत मुश्किल हो गई है, पढ़े लिखे लोग भी बिना नौकरी के घर बैठे हैं, इस परेशानी के चलते हम आपके लिए Top 10 Business Ideas लेकर आए हैं, जो आप बहुत ही कम Investment के साथ शुरू कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं।



Top 10 Business Ideas with Low Investment

1. Online Shopping Business

यह पहला और बहुत ही बेहतरीन Business है जो कि आप बहुत ही कम Investment में या मुफ्त में शुरू कर सकते हैं, क्योंकि जैसा कि हम सभी जानते हैं Covid-19 के चलते सभी शहरों में Lockdown लगा हुआ है, और ऐसे में लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं तो ऐसे में सभी लोग Online चीजें खरीदना पसंद कर रहे हैं, तो जितने भी बेरोजगार युवा है अगर वह Online Shopping का Business शुरू करें तो वह एक अच्छी कमाई कर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी भी ऐसी चीज की जरूरत नहीं है, जो आपके पास नहीं होगी बस आपको इसमें एक Product Select करना होगा जिसका भी आप Online Business शुरू करना चाहते हैं, जैसे किराना संबंधी सामग्री, कपड़ो का Business या अन्य घरेलू सामान इसके लिए आपको अपने ही Service Area के Center में Store House बनवाना पड़ेगा अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप उसे Rent पर भी ले सकते हैं।

यह सब करने के बाद आपको एक Delivery Boy रखना पड़ता है, जो कि Customer के घर तक जा कर सामान पहुंचा सके तो इस तरह आप अपना एक Business शुरू कर सकते हैं, किसी भी एक क्षेत्र में जैसे कि क्षेत्र की मशहूर कंपनियां कर रही है Flipkart, Amazon, Snapdeal इत्यादि।

2. Safety and Eco-friendly Mask Production Business

जैसा कि हम सभी जानते हैं Covid-19 के चलते Mask लगाना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है, अगर आप Mask नहीं लगाते हैं तो आपका सड़कों पर चालान भी काट दिया जाता है, और सभी व्यक्ति अपनी सुरक्षा के लिए Mask जरूर लगाते हैं, लोग Mask लगाने के लिए जागरूक भी हो रहे हैं, और जो जागरूक नहीं है उन लोगों को जागरूक किया जा रहा है, अगर हम किसी Doctor के पास भी जाते हैं तो Doctor भी अपने Patients को Mask लगाने की सलाह देता है, और Mask लगाकर ही अपने Patients को Check करता है, ताकि उस Doctor की भी सुरक्षा बनी रहे और Patients की भी इसी के चलते आप एक Mask Production का Business शुरू कर सकते हैं, यानी आप चाहे तो इस Business को अपने घर में भी शुरू कर सकते हैं, आप अपने घर पर Mask बनाकर उनको Sale कर सकते हैं, और यह Business बहुत ही Low Investment के साथ आप शुरू कर सकते हैं, और इसमें आपको बहुत ज्यादा Profit भी मिलेगा।

3. Android Gaming App Business

आज के इस वर्तमान युग में और Technical युग में हम सभी जानते हैं, कि सभी चीजें Digital हो चुकी हैं, और सब के हाथ में आज की तारीख में Android Phone देखने को मिल जाता है, देखा जाए तो Android Phone के बिना जीवन जीना ही असंभव सा लगता है, क्योंकि लोग अपने खाली समय में अपने फोन का इस्तेमाल करके ही अपना मनोरंजन करते हैं, और इसको देखते हुए Android Gaming App का Business बहुत ही बेहतरीन साबित होने वाला है, क्योंकि सभी लोग अक्सर खाली समय में अपने Android Phone में Game खेलना पसंद करते हैं, और वह Play Store से नए नए Games को Download करते हैं, और जिसका फायदा Gaming बनाने वाले व्यक्ति को होता है।

अगर आप भी Computer, Mobile के बारे में ज्यादा जानकारी रखते हैं, तो आप यह कर सकते हैं आप बहुत ही कम Investment के साथ अपना एक profession बना सकते हैं, यदि आप Computer Science में Degree हासिल किए हुए हैं, तो आप आसानी से Android Gaming में अपना Scope बना सकते हैं, और यह बहुत ही बेहतरीन साबित होगा Android Gaming में आप Unlimited पैसा कमा सकते हैं।

4.SEO Tutorial Classes

आज के इस वर्तमान युग में सभी लोग Android Phone का इस्तेमाल करते हैं, और उसमें Internet का भी जरूर करते हैं, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अगर हमें कोई भी जानकारी चाहिए होती है, तो हम Google पर Search करके तुरंत उसका पता लगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन Google भी कोई ऐसी Mission नहीं है, कि वह अपने आप ही सभी जानकारी आपको दे देता है, Google पर भी यह जानकारी लोगों द्वारा लिखे गए Blog और Article से आते हैं, तभी वह आपको Search करके जानकारी प्राप्त कराता है, और जो First Page पर Website Show करती है वह SEO होता है।

सभी Blogger अपने Page को First Page पर Bank कराना चाहते हैं, ताकि वह ज्यादा से ज्यादा इसके द्वारा पैसा कमा सकें और इसमें आपको ज्यादा Investment की भी जरूरत नहीं होती आपको बस अपना एक Blog Create करना है, और आपको SEO की पूरी जानकारी होनी चाहिए अगर आपको ऐसी ओ की जानकारी है तो आप अपना Blog Create करके अपने Page को First Page पर Rank करा कर बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

5. Foods Delivery Service

आज के इस वर्तमान युग में सभी लोग चीजों को Online लेना पसंद करते हैं, चाहे वह खाने की सामग्री ही क्यों ना हो क्योंकि किसी के पास इतना समय नहीं है, कि वह बाजार जा कर सामान खरीद सके तो ऐसे में अगर आप Food Delivery का काम भी शुरू करते हैं, तो आपको एक अच्छी इनकम प्राप्त हो सकती है क्योंकि आपने ऐसी बहुत सी Application देखी होंगी जो Foods को Deliver करती है, जैसे कि Zomato, Swiggy और सभी लोग बहुत ज्यादा इनको पसंद भी करते हैं, तो आप भी Food Delivery का Business शुरू कर सकते हैं।

6. Business Consultant Service

आज के इस वर्तमान युग में जितने भी Unemployed लोग हैं वह सब ही किसी ना किसी Consultant के द्वारा Job पाने की कोशिश करते हैं, तो अगर आप Business Expert हैं, और आपके अंदर एक अच्छा Business करने की Skills है, और आप लोगों को उनके Interest के According अच्छी उपलब्धि के अनुसार सही Business चुनने में मदद करते हैं, तो आप अपना Consultant Service भी शुरू कर सकते हैं, और इसके द्वारा आपको एक अच्छी कमाई भी होती है, आप चाहे तो आप Business के लिए Online Classes भी शुरू कर सकते हैं और इसे आप अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं।

7. YouTube Channel बनाकर

अगर आपको नहीं पता तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप अपना YouTube Channel बनाकर भी पैसा कमा सकते हैं, जिसके लिए आपको किसी तरह की भी Investment की जरूरत नहीं होती है, आप चाहे तो अपना YouTube channel किसी भी Category का बना सकते हैं, जैसे कि Comedy, Movie, Games इत्यादि जिस में भी आपकी Skills ज्यादा अच्छी हो और अगर आपके YouTube पर बहुत ज्यादा Subscriber हो जाते हैं, और लोग आपके Channel को देखना पसंद करते हैं, तो इसके द्वारा आप महीने में लाखों कमा सकते हैं, बस आपको इसके लिए YouTube पर अपना Channel Create करना है, और Category Select करनी है, और आपको अपनी Video बनानी है, और YouTube पर Upload करनी है।

8. Coaching classes

यह भी एक बहुत ही बेहतरीन Business साबित होगा आपके लिए अगर आपका पढ़ाई में बहुत ज्यादा Interest है, और आप बहुत ज्यादा Knowledge रखते हैं, तो आप अपनी ही Coaching Classes शुरू कर सकते हैं, आप चाहे तो Coaching Classes Online भी शुरू कर सकते हैं, या फिर आप अपने घर से भी Coaching Classes शुरु कर सकते हैं, और किसी भी एक Particular Subject की Coaching देखकर आप एक बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि अक्सर सभी Students के माता-पिता चाहते हैं, कि उनके घर के आस-पास ही उन्हें उनके बच्चों के लिए एक अच्छा Coaching Classes Teacher मिल जाए तो अगर आप पढ़ाई में बहुत ज्यादा Knowledge रखते हैं, तो आप Coaching Classes के जरिए भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

9. Drone Videography Business

अगर आप एक बहुत ही अच्छे Business की तलाश में है तो यह Business आपके लिए बहुत ही फायदेमंद और सफलता भरा, साबित होने वाला है, आपने अक्सर देखा होगा कि बहुत सी शादियों में या Function में Drone से Video बनती है, यह एक ऐसा Video Shooter होता है, जो हेलीकॉप्टर द्वारा Video को Shoot करता है, और इसमें Camera लगा हुआ होता है, जिसमें की Photo और Videos दोनों ही Record होते रहते हैं, और आजकल सभी बड़े बड़े Function में यह बहुत ज्यादा देखा जा रहा है, तो अगर आप भी Photography में Interest रखते हैं, तो आप इस Business को शुरू कर सकते हैं और एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

10. Share Market

Share Market का नाम तो आपने सुना ही होगा जिसमें Share का मतलब होता है, हिस्सेदारी और Market का मतलब तो आप जानते ही हैं, तो आपको इसमें किसी भी कंपनी के Share खरीदने होते हैं, और आपको उस कंपनी का हिस्सेदार बन्ना होता है, Share Market के जरिए आप रोजाना और वो कमा भी सकते हैं, लेकिन अगर Share बाजार Down हो जाता है, तो आप लाखों का वह भी सकते हैं तो यह एक riskable Business होता है, लेकिन अगर आप कम समय में बहुत ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो Share Market का Business आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा क्योंकि Share Market में आपको बहुत से अच्छे Option मिल जाते हैं पैसा कमाने के लिए।

उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगी आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Top 10 Business Ideas के बारे में बताया और जो कि बहुत ही कम Investment के साथ आप इन Business को शुरू कर सकते हैं, तो मैं आपको हमारे आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Powered by Blogger.