Header Ads

eRupee क्या है? eRupee App Download कैसे करे?

आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि eRupee क्या है और इसको कैसे Download कैसे किया जा सकता है, यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी इस Post पर आखिरी तक बने रहें।

eRupi क्या है आज हम आपको पूरे विस्तार से बताएंगे लेकिन इससे पहले हम आपको यह जानकारी दे देते हैं कि भारत सरकार ने कुछ दिन पहले ही यह payment का एक नया ऐप Launch किया है, जिसका नाम eRupi है, इसको लेकर बहुत से लोग Confusion में भी है कुछ लोग सोच रहे हैं कि क्या यह कोई Cryptocurrency है, अगर आप भी कुछ ऐसा सोच रहे हैं तो आज हम आपको पूरे विस्तार से बताएंगे कि eRupi क्या है, और इसको कैसे Download किया जा सकता है, eRupi को अक्सर लोग Cryptocurrency इसलिए सोचते हैं, क्योंकि Electronic Currency का नाम सुनते ही सबके दिमाग में Cryptocurrency ही आता है, क्योंकि लगभग सभी लोगों ने बहुत बार Bitcoin का नाम सुन लिया है इसलिए सब के दिमाग में यही रहता है तो आइए जानते हैं कि eRupi क्या है।



eRupi क्या है?

eRupi जिसका पूरा नाम है Electronic Rupi Unified Payment Interface आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक ऐसी Electronic रूप है जो Digital Payment System है और यह एक तरह का Voucher है, इसको भारत सरकार ने Bhim UPI Payment को ध्यान में रखते हुए उत्पन्न किया है, आप इसको Prepaid Voucher भी कह सकते हैं यानी आपको इसमें पहले पैसे डालने होते हैं इसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

eRupi को NCPI और वित्त विभाग की मदद से बनाया गया है और इसको RBI यानी Reserve Bank Of India ने valid किया है। eRupi के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बहुत सी जानकारियां दी हैं, Video के जरिए यह भारत सरकार का Digital Currency की तरफ पहला कदम है, अगर आप सोच रहे हैं कि eRupi Cryptocurrency है, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यह सिर्फ एक Electronic Voucher Based Digital Payment System है, इसमें Users अपने Prepaid Voucher को पहले Recharge करेंगे उसके बाद उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

eRupi की अगर हम बात करें तो यह बिल्कुल Contactless और Cashless payment होगा आप इसको SMS और QR Code से आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे जब यह Launch होगा तो इसकी कुछ सीमाएं भी निर्धारित किए जाएंगे जिसमें कि यह बताया जाएगा कि इसे Gift Card की तरह इस्तेमाल भी किया जा सकता है, और जिस भी जगह इस Voucher को Except किया जाएगा वहां पर payment बिना Credit Card और Debit Card के कर सकते हैं।

eRupi की विशेषताएं।

  • eRupi के सबसे खास विशेषता यह है कि यह Contactless है और Cashless Payment System होगा।
  • इसमें Usersअपने QR-code के द्वारा SMS और Voucher के द्वारा Payment कर सकेंगे।
  • eRupi के सभी Users सरकार की तरफ से सेवा प्रदाता केंद्र पर सभी Users इससे Payment कर सकेंगे।
  • eRupi को आप जिस भी Mobile Number से Registered करेंगे आप सिर्फ उसी से Payment कर सकेंगे ताकि इसका कोई और इस्तेमाल ना कर सके।

eRupi कैसे काम करता है?

सबसे पहला को कि eRupi Contactless, Cashless Digital Payment System होगा जिसको Users आसानी से अपने SMS, QR Code के माध्यम से पैसे भेज सकेंगे अगर आसान भाषा में कहा जाए तो Users Prepaid Voucher के द्वारा इसका इस्तेमाल कर सकेंगे जैसे कि आप Amazon Gift Card का इस्तेमाल करते हैं, बिल्कुल वैसे ही लेकिन Amazon या किसी और Company के Gift Card Vouchers में Limit होती है, कि सिर्फ आप उस ही Platform पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन eRupi में ऐसा नहीं है, क्योंकि यह RBI द्वारा Valid किया गया है आप इसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं।

eRupi के माध्यम से आसानी से बिना Credit Card और Debit Card के payment कर सकते हैं, जिस भी User को जो भी Benefit मिलेगा उसे उनके Mobile Number पर SMS के द्वारा Voucher Code Send कर दिया जाएगा या फिर QR Code के माध्यम से Payment मिल जाती है।

eRupee App Download कैसे करें?

सबसे पहले तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि eRupi 2 August 2021 में Launch किया गया है, आपने इसके बारे में Information या News भी देखी होगी और आपको यह विस्तार से बता दिया गया होगा कि eRupi एक Electronic Payment System है, अब बारी आती है कि इस Application को Download कैसे किया जा सकता है, तो यह एक Mobile App नहीं होगा आप इसको आसानी से NCPI के हिसाब से इसको UPI के साथ Integrated कर सकते हैं, और Users वहीं से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं यानी आपकी जितनी भी UPI App हैं, उन पर हर जगह आपको eRupi देखने को मिल जाएगा आपको इस App को Download करने की जरूरत नहीं है, लेकिन इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके पास UPI जरूर होनी चाहिए।

तो अब आप जान गए होंगे कि eRupi क्या होता है और इसको कैसे Download किया जा सकता है, अगर आपको हमारे आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो इसको आगे भी जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Powered by Blogger.