Instagram Account Verified कैसे करे? (Blue Tick For Instagram ) 2021
अगर आप एक Instagram Account User हैं, तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि Instagram Account को Verify कैसे किया जाता है, और अगर आप यह नहीं जानते हैं तो इसमें कोई भी चिंता का विषय नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपना Instagram Account Verify कैसे कर सकते हैं, और आज का हमारा आया आर्टिकल आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा अगर आप भी है जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी Post पर आखिरी तक बने रहें।
Instagram Popular Social Media platform है सभी लोग अपनी Memories, Videos, Photos Instagram पर साझा करते हैं, कुछ लोग अपने Instagram Account को Private रखते हैं और कुछ लोग अपने Instagram Account को Publicly Show करते हैं, आज की Post में हम आपको बताएंगे आप अपने Instagram Account को Verify कैसे कर सकते वैसे तो Instagram पर badge लगाने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन उसमें से ज्यादातर तरीके आप को Fake ही मिलेंगी पर आज हम आपको Official तरीका बताएंगे जिसके द्वारा आप अपने Instagram Account को Verifying कर सकते हैं।
Instagram Account Verify कैसे करें?
अगर आप एक Instagram Account User हैं और आप अपनी Instagram Account को Daily इस्तेमाल करते हैं, तो आपको यह जरूर पता होगा कि Celebrities के Account पर आपको Blue Tick देखने को मिलता है, लेकिन अब यह Feature सभी के लिए On कर दिया गया है, और आप यह भी जानते होंगे कि Instagram एक Facebook की ही ownership Company है। इस Company ने इस Feature को पिछले साल ही Launch किया था, और पहले तो सिर्फ Blue Tick Celebrities के Account पर ही देखा जाता था लेकिन सभी Users की Security को देखते हुए यह Feature सबके लिए ही On कर दिया गया है, अब आम लोग भी इस Feature का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सबसे पहले तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपने अभी तक अपना Instagram Account Update नहीं किया है, तो आप सबसे पहले अपने Instagram Account को Update करें तभी आप इस नए Feature का लुफ्त उठा सकेंगे इस Feature का इस्तेमाल करने के लिए User को Form भरना होता है, जिसमें आपको अपना I'd Proof या Aadhar Card लगाना होता है, जिससे Instagram को आपकी पहचान को Verify करने में आसानी होती है। अब आप इस App में दिए गए Form को भरें उसके बाद यह आपके Form को और आपके Uploaded Documents की जांच करेगा।
अगर आप के Document और Form बिल्कुल ठीक है और Verification में इसकी कोई भी कमी नहीं आती है, तो इसके बाद आपका Instagram Account Verify हो सकता है, लेकिन इस सब में कुछ दिन का समय लग जाता है तो चलिए Step by Step जानते हैं, कि आपको किस तरह से अपने Instagram Account को Verify करना है।
- सबसे पहले आप अपने Instagram Account को Open करें और अपनी Profile पर जाएं।
- जैसे ही आप अपनी Profile पर जाते हैं इसके बाद आपको Right Side में 3 Lines के Icon पर Click करना है।
- अब आप सबसे नीचे Settings के Option पर Click करें।
- आपके सामने एक नया Page Open होगा इसमें आपको नीचे की तरफ Scroll Down करना है, तब आपको Request Verification का Option दिखाई देगा आपको उस पर Click करना है।
- जैसे ही आप इस Option पर Click कर देते हैं तो आपको एक Form दिखाई देगा इस पर आपको अपनी सभी जानकारी ठीक ठीक Fill करनी है, जो भी आप से मांगी जाएगी और उसके बाद इसको Upload करना है।
- जैसे ही आपका पूरा Form Fill हो जाता है, तो आपको Send पर Click करना है।
- इसके बाद आपकी Request Successfully Submit हो जाएगी आपको कुछ समय का इंतजार करना है, Verification के लिए जैसे ही आपका Account Verify हो जाता है, तो आपके सामने Automatically Blue Tick आ जाएगा और आपका Account Verify हो जाएगा साथ ही साथ आपको एक Notification भी प्राप्त होगी।
तो अब आप जान गए होंगे कि आप अपने Instagram Account को Verify कैसे कर सकते हैं, अगर आप भी अपने Instagram Account को Verify करना चाहते हैं, तो हमारे बताए गए तरीकों को जरूर अपनाएं और अपने Instagram Account को बहुत ही आसान तरीके से Verify करें।
उम्मीद करते हैं हमारे इस आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगी अगर आपको हमारे आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
Post a Comment