GPU vs CPU दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए बहुत ही में महत्वपूर्ण साबित होने वाला है, क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे CPU और GPU में क्या अंतर होता है, तो आपने CPU और GPU के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जो GPU और CPU में क्या अंतर है, यह जानते होंगे तो अगर आप सब भी नहीं जानते हैं कि GPU और CPU में क्या अंतर है, तो आज इस आर्टिकल में आपको इससे जुड़ी सभी जानकारियां हम देंगे।
तो दोस्तों इतना तो आप जानते होंगे कि CPU और GPU मोबाइल में दिया गया होता है, लेकिन आपको यह पता है, कि यह मोबाइल में क्यों दिया गया होता है, और इससे हम कैसे पता कर सकते हैं, कि किसी Smartphone का CPU या GPU अच्छा है या नहीं और हमारे Smartphone पर ही CPU और GPU से क्या Effect पड़ता है। अगर आपको Smartphone खरीदने जाते हैं और आपको उसके Specifications के बारे में कोई जानकारी नहीं होती त हम Phone का Design और Camera देखकर ही उसे खरीद लेते हैं।
CPU क्या है ( What is CPU) ?
1.CPU क्या है (what is CPU)?
2.GPU क्या है (what is GPU)?
3.GPU vs CPU Hindi
अब हम बात करते हैं Mobile CPU के बारे तो यह एक ऐसी चीज होता है, जो Mobile Processor का एक हिस्सा होता है जब भी हम मोबाइल को Keyboard,Touch ,Voice यह किसी भी Input Technology का Use करके Input देते हैं तो उसमें सबसे बड़ी मदद CPU की होती है, वह हमें सारी जानकारी देता है क्या आप जानते हैं कि मोबाइल सीपीयू के कुछ Important factor होते हैं, आइए बात करते हैं उन ट्रैक्टर के बारे में। Clock Rate - तो दोस्तों पहले नंबर पर हमारा आता है, Clock Rate की मदद से हम स्मार्टफोन का CPU का Performance Measure करते हैं, क्या आप जानते हैं कि जिस CPU का जितना High Clock Rate अच्छा होता है, उसका Performance उतना ही अच्छा होता है। Architectures अब बात करते हैं Architectures की तो यह CPU का दूसरा सबसे मेन फैक्टर होता है और अगर किसी भी Mobile CPU Architectures का Latest या Advance Technology पर होगा तो दोस्तों वह Energy Efficient होगा और वह Processor Heat पर बहुत कम होगा और वह बेहतर Performance देगा ।
GPU क्या है ( What is GPU )?
इतना तो आप जानते होंगे कि GPU की फुल Full Form है Graphics Processing Unit, और यह Mobile Processor का एक हिस्सा होता है, और यह सभी स्मार्टफोन के लिए एक Important Factor होता है, क्या आप जानते हैं कि यह एक ऐसा Specialized circuit Chip होता है। यह एक Frame को Buffer करने में सही तरीके से Output देने में मदद करता है, इतना तो आप जानते होंगे कि आज के समय में GPU का एक Wide उस किया जाता है, ताकि वह Users को बेहतर video,Image or Gaming Experience दे पाएं।
GPU vs CPU Hindi
आज हमने GPU और CPU के बारे में काफी जानकारियां दी ले लेकिन शायद अभी आपको अच्छे से समझ नहीं आया होगा GPU और CPU क्या होता है, तो आइए अब हम आपको विस्तार से बताएंगे कि Mobile CPUऔर GPU में क्या अंतर है और यह हमारे Smartphone को किस तरह से काम में आता है। इतना तो आप जानते हैं कि CPU एक Smartphone या Computer. का Central Processing Unit होता है यह Smartphone में एक Activity को manage करने के काम आता है। अब हम आपको बताते हैं कि CPU क्या काम करता है।
1.Reading - जब भी आप Smartphone पर Input दर्ज करते हैं तो यह Memory की मदद से CPU तक पहुंच जाता है और CPU इसे Input Instruction को Read करता है। 2.Decoding - इसके बाद जब Mobile CPU उसे Read कर लेता है, तो उसे अपने समझने लायक बनाता है और प्रोसेस को Decoding करता है।
3.Executing - अब इनपुट Decode करने के बाद Central Processing Unit यानी CPU उसे Processing करने के लिए सही Component के पास भेज देता है। क्या आप जानते हैं कि जब भी आप मोबाइल पर Music Player App पर Click करते हैं, और किसी भी Song को Play करते हैं. तो उसमें सबसे बड़ा काम CPU करता है, वह उससे Input को सबसे पहले CPU के पास पहुंचाता है, हमारे द्वारा किया गया Input सबसे पहले CPU के पास जाता है। इसके बाद CPU हमारे द्वारा दिए गए Song को Input Read करता है, और Music Player के पास भेज देता है, और Song प्ले हो जाता है, तो अब आप जान गए होंगे कि CPU किस तरह से काम करता है। GPU एक Coprocessor होता है जो CPU के लिए काम करता है, और उसके काम को करने में आसानी से मदद करता है।
उम्मीद करते हैं हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होगा अगर आपको हमारे आज के आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
Post a Comment