Header Ads

Motherboard क्या है? कितने प्रकार के होते है

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Motherboard की Motherboard क्या होता है कितने प्रकार का होता है हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारियां देंगे आप सभी जानना चाहते होंगे कि Motherboard क्या होता है, और यह कितने प्रकार का होता है, और यह कैसे काम करता है, तो फिर आप भी जानना चाहते हैं, कि Motherboard क्या होता है तो हमारा आर्टिकल शुरू से आखरी तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। तो आइए बात करते हैं, Motherboard कितने प्रकार के होते हैं, सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि Motherboard कितने प्रकार के होते हैं।

Motherboard का अपने नाम तो सुना ही होगा लेकिन क्या आप जानते हैं, कि Motherboard क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Motherboard Computer का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, और साथ ही साथ बहुत सी Device में Motherboard का उपयोग किया जाता है, Motherboard सिर्फ एक प्रकार का नहीं होता यह भी कई प्रकार का होता है, तो आज हम आपको Motherboard के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देंगे कि यह कितने प्रकार का होता है, अगर आप भी है जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी Post पर आखिरी तक बने रहें।



Motherboard कितने प्रकार के होते हैं?

इतना तो आप सभी जानते होंगे कि Motherboard एक तरह का Device होता है, जो Computer और सभी Device को Connect करता है, तो हम आपको बता दें कि Motherboard 2 प्रकार के होते हैं और इसे हम P C B Electronic Board भी कह सकते हैं, PCB का पूरा नाम होता है, Ptinted circuit Board और इसे Logical board ,System Board Printed Wired Board, और Main Board MOBO इस नाम से भी जाना जाता है, इतना तो आप जानते होंगे कि Motherboard Computer का एक सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है, जिससे Computer के सभी जरूरी Parts जुड़े होते हैं। जैसे की CPU, RAM, HDD, Monitor, BIOS, CMOS, Mouse, Keyboard Computer के यह सभी Parts Motherboard से जुड़े होते हैं ।

Motherboard 2 प्रकार के होते हैं।

1.Integrated Motherboard

2.Non Integrated Motherboard

आइए बात करते हैं Motherboard के Parts की तो पहले हमारा आता है, Integrated Motherboard इसमें हमें Peripheral Device पहले से लगी हुई मिलती है, क्योंकि इसमें यह चित्र के रूप में पहले से ही Integrated होती है, और इसलिए हमें इसको अलग से नहीं लगाना पड़ता इसीलिए इसे इसको Integrated Motherboard कहते हैं, Network High Sound IC, Graphic IC ,यह सब इसमें पहले से ही होती है। दूसरे नंबर पर हमारा आता है Non Integrated Motherboard हम आपको बताते हैं कि में पेरिफेरल Control Device Motherboard पहले से लगा हुआ नहीं होता इसलिए इसमें यह हमें लगाना होता है, इतना तो आप सभी जानते होंगे कि हम अपनी जरूरत के हिसाब से Motherboard पर दिए गए स्टॉल पर Card लगाते हैं, जैसे कि Video card, Sound Card Network Card यह सभी कार्ड इसमें लगाने पड़ते हैं इसीलिए यह Non Integrated Motherboard कहलाता है । तो अब आप जान गए होंगे कि Integrated Motherboard और Non Integrated Motherboard में क्या अंतर है।

Types of Common Motherboard Form Factor:

1.Personal Computer Extended technology ( PC-XT )

2.Advanced Technology AT and Baby AT 3.Advanced Technology Extension ATX

4.Micro ATX

5.Low Profile Extension LPX

6.New Low Profile extension NLX आज आपको Motherboard से जुड़ी सभी जानकारियां मिली और अब आप जान गए होंगे कि Motherboard किसे कहते हैं और यह कितने प्रकार का होता है,

आशा करते हैं आपको हमारा आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आज हमने आपको इस आर्टिकल में Motherboard से जुड़ी सभी जानकारियां दी है ,और आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना चाहते हैं, तो हमारा आर्टिकल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर जरूर करें और कमेंट करके हमें बताएं कि आपको हमारा आज का आर्टिकल कैसा लगा।

Powered by Blogger.