Olympic Medals का Price कितना होता है? | Gold, Silver & Bronze Medal Price
आज का आर्टिकल Olympic Medals का Price कितना होता है, आज हम बात करेंगे Olympic Medal के Price के बारे में और आपको इससे जुड़ी सभी जानकारियां देंगे अगर आप जानना चाहते हो कि Olympic Medals के Price कितने होते हैं, तो हमारा आर्टिकल ध्यानपूर्वक पढ़ें इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Olympic Gold, Silver and Bronze Medal की कीमत कितनी होती है।
यह तो आप जानते होंगे कि Olympic Medals में Gold, Silver और Bronze medal तीन तरह के Medal होते हैं और जैसा खिलाड़ी खेलता है, उसे उसके हिसाब से Price मिलता है, अब हम बात करेंगे कि इनके Price कितने होते हैं, यह तो आप सभी जानते हैं कि Olympic इस दुनिया का सबसे बड़ा खेल है जिसमें लगभग दुनिया के हर देश भाग लेते हैं और बस कुछ खेलों को छोड़कर बाकी के सभी खेल आपको Olympic में देखने को मिलते हैं। वैसे तो हर एक खेल में ही 3 विजेता चुने जाते हैं, आप सभी जानते हैं, कि हर खेल में तीन विजेताओं को चुना जाता है, जिसमें एक को प्रथम स्थान दूसरे को द्वितीय तथा तीसरे को तृतीय स्थान दिया जाता है।
जो भी खिलाड़ी पहले स्थान पर आता है उसे Gold Medal दिया जाता है, और जो दूसरे स्थान पर आता है उसके Silver Medal दिया जाता है, और जो खिलाड़ी तीसरे स्थान पर आता है उसे Bronze medal दिया जाता है। अब बात करते हैं कि Olympic Medals के Price कितने होते हैं अब हम आपको बताएंगे कि इसके Price कितने होते हैं।
Olympic Medals का Price कितना होता है?
India Olympic Medals winner को cash Prize कितना मिलता है इतना तो आप सभी जानते होंगे कि हमारे India के खिलाड़ी भी इस Olympic Game में भाग लेते हैं, और इस साल India के खिलाड़ियों में से कुल 7 Medals जीते हैं जिसमें से एक Gold Medal Neeraj Chopra ने जीता है, और आप सभी ने इनका नाम सुना होगा Neeraj Chopra ने India का First Gold Medal जीता है, और इन्होंने 2 Silver Medal और चार Bronze Medal भी जीते हैं, Neeraj Chopra ने Tokyo Olympics में Javelin Throw में Gold Medal जीते हैं। Neeraj Chopra को भारत सरकार की तरफ से और कई सेवाओं की तरफ से बहुत सारी Reward और Offers भी मिले हैं, और बाकी सभी भारतीय खिलाड़ियों को जो मेडल मिले हैं, उनका खुद का Price पता करना चाहते हो तो इसके बारे में आज हम आपको सभी जानकारियां देंगे।
क्या आप जानते हैं कि Olympic Medals price का एक List बनाया जाता है इसमें Medal का price एक-एक करके देते हैं, सबसे ज्यादा महंगा कौन सा Medal होता है हम बात करते हैं, कि Olympic Gold Medal India में इसकी कितनी कीमत है।
Olympic Gold Medal Price in India
बात करते हैं कि Olympic में इस्तेमाल किए जाने वाले Gold Medal की Price इंडिया में क्या होती है, तो Gold Medal India में 556 ग्राम के होते हैं, यह सिर्फ प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ी को या Team को दिया जाता है, इतना तो आप जानते ही होंगे कि गोल्ड मेडल प्रथम स्थान वाले खिलाड़ी को ही मिलता है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कोई पुरानी सोने का बना हुआ नहीं होता, इसको सोना और चांदी मिक्स करके ही बनाया जाता है, और इसमें 550 ग्राम चांदी और सोना केवल 6 ग्राम ही होता है। अब ऐसे में सभी Medals को मिलाकर एक Gold Medal का Price लगभग 59547.28 रुपए होता है, इतना तो जानते होंगे कि इस बार के ओलंपिक Games Japan में हुए थे इसमें खिलाड़ियों ने केवल 32 किलोग्राम Gold Medal जीता और उसको बनाने में जितना भी सोना इस्तेमाल किया गया था वह सभी जापान लोगों के पुराने फोन में से निकले गए सोने से बनाया गया था।
Olympic Silver Medal Price In India
अब बात करते हैं Olympics में Use होने वाले Silver Medal की जो करीब 550 ग्राम का होता है इसको बनाने के लिए Pure Silver का ही इस्तेमाल किया जाता है और उसका Price लगभग 33495. 35 रुपया होता है, और यह दूसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को या टीम को मिलता है, Silver Medal दूसरे स्थान वाले खिलाड़ियों को दिया जाता है।
Olympic Bronze Medal Price in India
अब हम बात करेंगे Bronze medal की Olympic में इस्तेमाल होने वाले Bronze medal का वजन लगभग 450 ग्राम का होता है, और क्या आप जानते हैं कि यह 95% Copper और 5% Zinc को मिलाकर बनाया गया होता है, और यह यह मेडल तीसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को या 10 को ही दिया जाता है, और इसकी कीमत 372 .17rs होती है।Bronze medal की कीमत Silver Medal और Gold Medal से बहुत ही कम होती है इसलिए यह तीसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है।
Olympic Medals winner को Cash Price कितना मिलता हैं?
क्या आप जानते हैं कि Olympic की तरफ से Players को क्या Cash Medal भी दिए जाते हैं, लेकिन इसमें हर देश अपने अपने खिलाड़ियों के लिए एक Price Money तय रखता है, और जो खिलाड़ी Gold , Silver या Bronze medal जीता है, वह खिलाड़ियों को दिया जाता है, लेकिन जो खिलाड़ी देश के लिए जीता है, उससे एक बहुत ही ज्यादा मनी दिया जाता है।जैसा कि आप जानते हैं कि Neerja Chopra अकेले भारतीय हैं, जिन्होंने Gold Medal जीता। इनके बारे में तो सभी ने सुना है, कि Neeraj Chopra ने Gold Medal जीता और उन्हें लगभग अब तक पूरे भारत में 6 करोड रुपए से भी ज्यादा का Reward मिल चुका है ।
तो दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Olympic Games के Medals Price के लिए था आज हमने आपको इस से जुड़ी सभी जानकारियां दी आशा करते हैं, हमारा आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपको इससे जुड़ी सभी जानकारियां पसंद आई होंगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
Post a Comment