PC से Instagram Reels Video Upload कैसे करे? | Without Emulator
आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि PC से Instagram Reels Video Upload कैसे की जा सकती है, वह भी without Emulator अगर आप भी Instagram पर अपनी Reels Videos बनाते हैं, और उनको Instagram पर Upload करते हैं, और आप भी यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि PC से Instagram Reels Video कैसे Upload की जा सकती हैं, तो हमारी इस Post पर आखिरी तक बनी रहें।
जैसा कि हम सभी जानते हैं Instagram एक बहुत ही Popular Social Media Platform है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि यह सिर्फ Mobile के लिए बना है, अगर आप Instagram पर Reels Video Laptop, Computer में देखते हैं, तो आपको Reels Video Show हो जाएंगी लेकिन आप उनको अपने Computer या Laptop से Upload नहीं कर सकते हैं, लेकिन इसमें कोई चिंता का विषय नहीं आज हम आपको बताएंगे कि आप PC के द्वारा अपनी Reels Videos को कैसे Upload कर सकते हैं, इंस्टाग्राम पर वह भी Without Emulator के।
या तो आप सभी जानते होंगे कि अगर किसी Android Emulator को PC पर Download किया जाता है, तो PC का Performance Slow हो जाता है, और Software Smooth भी नहीं चल पाता लेकिन आज हम आपको ऐसे Tool के बारे में बताएंगे जिसे PC पर Install नहीं करना होगा और आप अपनी Reels Videos PC से आसानी से Upload कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कैसे।
PC से Instagram Reels Video Upload कैसे करें?
PC से Instagram Reels Video Upload की जा सकती है, लेकिन इसको करने के कुछ तरीके होते हैं जिनके बारे में आज हम आपको विस्तार से बताएंगे, Instagram Reels Video Upload करने के लिए Android Emulator Computer Software आते हैं, जिनको PC पर Download करके इस्तेमाल किया जा सकता है।
लेकिन शायद आप यह नहीं जानती होगे कि कि PC पर Android चलाने वाले Software बहुत बड़े बड़े होते हैं, और इनको Computer पर आसानी से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, लेकिन अगर आप यह करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Smoothly इस्तेमाल करने के लिए Configuration वाला PC चाहिए जो कि सभी के पास होना नामुमकिन होता है, ऐसे में हम आपको Emulator का Alternative बताएंगे जिसके द्वारा PC से Reels Video Upload कर सकते हैं।
INSSIST Web Client for Instagram
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह INSSIST Web Client है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से Instagram App Direct PC पर इस्तेमाल कर सकते हैं, और इसकी मदद से आप उन सभी Features का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आप अपने Mobile App पर करते हैं, लेकिन इसको Chrome पर Add करने के बाद जैसे Instagram Account Login किया जाता है, यह उसी तरह पूरा App को Clone कर देता है, तो चलिए जानते हैं किस तरह से इसका इस्तेमाल किया जाता है Chrome के साथ Add करने पर कौन-कौन से Features का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Photo, Video, Story Upload कर सकते है.
- IGTV video upload कर सकते है.
- Reels video Upload कर सकते है.
- अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको यहां पर बहुत सारे #Hashtag Suggestions भी मिलते हैं जिन्हें आप अपनी Post के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके द्वारा आप अपनी किसी भी Photo Video, Reels Story को Save कर सकते हैं।
- यहाँ से Post schedule कर सकते है.
- इसके द्वारा आप Viral Content Idea के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- एक साथ कई Accounts को Manage कर सकते है।
Steps to Upload Instagram Reels Video From PC:-
हमारे बताए गए Steps को Follow करके आप अपने Instagram Account को PC पर इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं वह कैसे।
- सबसे पहले आप अपने Phone में Chrome Web Browser Open करें।
- अब आप Chrome Web Store पर जाएं और INSSIST Web Client for Instagram Search करें।
- अब आपको यहां पर Add to Chrome का Button दिखाई देगा इसमें आपको Click करना है, यह आपके Extension को अपनी Chrome Browser के साथ जोड़ देगा और यह इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो जाएगा।
- अब आपको Browser पर Instagram Website Open करनी है और अपना Account Login करना है।
- इसके बाद आपको अपने Chrome Browser में Right Side Corner पर एक Extension Icon दिखाई देगा आप उस पर Click करें और INSSIST Web Client for Instagram Extension को Select करें।
- अब आप देखेंगे कि आपके सामने Mobile View के साथ Instagram Open हो जाएगा और आपको इसमें सभी Features Mobile जैसे देखने को मिलेंगे।
- अब आप इसमें Plus Sign पर Click करें जिसमें आप Reels बनाते हैं।
- अब आपको इसमें Computer से File Select करने के लिए कहा जाएगा आप Computer से File Select करें और Reels पर Upload करें लेकिन इसमें आपको एक चीज ध्यान में रखनी होगी कि आप इसके द्वारा बड़ा Video Upload नहीं कर सकते हैं जैसा कि आप मोबाइल पर कर सकते थे सिर्फ आप वैसा ही Video Upload कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं अब आप जान गए होंगे कि PC से Instagram Reels Video कैसे Upload की जा सकती हैं, अगर आपको हमारे आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
Post a Comment