आज के आर्टिकल में आपको बताएंगे कि Refurbished phone क्या है, और इसे हम खरीदे या नहीं तो अगर आप भी इसके बारे में सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को शुरू से आखरी तक ध्यानपूर्वक पढ़ें क्योंकि आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे।
आप सभी जानते हैं कि आजकल Online shopping का जमाना है, और लगभग लोग Online shopping करते हैं, यह एक आम बात है आप सभी Online Shopping करते होंगे लेकिन जब आप Online Products खरीदते हैं, तो आपको वहां पर Refurbished Products भी दिखाई देते हैं, लेकिन आपको शायद ही पता होगा कि Refurbished Phone और Laptop क्या होते हैं अब हम आपको से जुड़ी जानकारियां देंगे ।
क्या आप जानते हैं, कि Refurbished Products आपको बाकी सब Products की तुलना में बहुत ही कम दाम में मिल जाते हैं, जैसे कि आप कोई 4G Smartphone खरीदते हैं, तो वह आपको ₹15000 में और उससे अगर आपने Refurbished phone की कीमत में खरीदी तो वही Phone आपको 9000 की कीमत में मिल जाएगा अब सवाल आता है, कि यह Refurbished phone क्या होता है।आप भी सोचते होंगे कि आपकी भी कुछ पैसे बच जाए तो कभी-कभी जब आपको इस तरह की चीज दिखाई देती है, तो आपके मन में भी सवाल आता होगा कि Refurbished Meaning क्या होता है, और इसकी कीमत कम क्यों होती है यह जानना आप भी चाहते होंगे ।
बहुत से लोग जानते होंगे कि Refurbished का मतलब क्या होता है, लेकिन वह लोग भी कंफ्यूज होते होंगे कि Refurbished Products हम खरीदे या ना खरीदें तो हम आपको बताएंगे कि Refurbished का मतलब क्या होता है, और Refurbished Products हम खरीदे या ना।Refurbished Meaning क्या है। तो Online shopping के सभी App पर आपको Refurbished Products देखने को मिलते हैं, जिनकी कीमत बहुत ही कम होती है, क्योंकि वह Product किसी ना किसी कमी के कारण वापस दिए गए प्रोडक्ट होते हैं, इस तरह के सामान को Refurbished Products की Category में रखा जाता है।
Refurbished का मतलब होता है?
जब हम किसी चीज को दोबारा सही करके पहले जैसा बनाते हैं तो उसे Refurbished कहते हैं, आसान शब्दों में कहूं तो Refurbished Products वह होते हैं जिस चीज को खरीदा जाता है, उसमें किसी प्रकार की कमी के कारण उसे वापस कर दिया जाता है, जिसके बाद उसे ठीक करके दोबारा Online Store पर Refurbished Products Category में बेच देते हैं। आपको Online shopping के सभी App जैसे Flipkart, Amazon पर आपको Refurbished Products देखने को मिलेंगे लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह Product खराब होते हैं, कभी-कभी Costumer को कोई Product पसंद नहीं आता तो भी वह उसे वापस कर देता है।
Refurbished Products के Rate क्या है?
किसी इंसान के द्वारा खरीदा गया होता है, फिर उसके बाद जब मैं उसे वापस लौटा दिया गया होता है, इसलिए उस सामान की स्थिति में इसके लिए कई तरह की Grade बनाए गए हैं, जिससे आप Product Quality का पता कर सकते हैं, कर सकते हैं।Unbox यह सामान किसी ने सामान की तरह होता है जिसमें किसी तरह की कोई कमी नहीं होती, और यह बिना इस्तेमाल किया गया समान होता है, जिसमें आपको 12 महीने की Warranty भी दी जाती है।
Refurbished superb Grade - A बात करते हैं Grade - A की यह भी नए जैसा ही होता है, लेकिन इसे बहुत ही कम Use किया गया होता है और इसमें थोड़ी बहुत स्क्रैच भी होते हैं।
Refurbished very Good Grade - B और यह सामान थोड़ा बहुत इस्तेमाल किया गया होता है, और इसमें थोड़ी बहुत Scratch भी मिलते हैं।
Refurbished Good Grade -C Grade C सामान काफी इस्तेमाल किए गए होते हैं, और इसमें स्क्रैच वाला सामान भी पाया जाता है ।
Refurbished Okay Grade - D इस Category में मिलने वाला सामान काफी इस्तेमाल किया गया होता है, और इसमें दिखाई देने वाले प्रोडक्ट भी मिलते हैं, Grade - D का सामान Second hand प्रोडक्ट जैसा होता है।Refurbished Products खरीदने से पहले ध्यान रखें Refurbished सामान सस्ता ही मिलता है, जैसे आपको पैसों की बचत होती है, लेकिन अगर आप Refurbished सामान खरीद लेते हैं, और वह खराब निकल जाता है, तो इससे आपको नुकसान भी हो सकता है।
Refurbished सामान खरीदने से पहले कुछ सावधानियां जरूर बरते
।
1. Refurbished समान को केवल Trusted Website से ही खरीदें
2.Refurbished समान को खरीदने से पहले यह जरूर देख लें कि उस समान को हम Return कर सकते हैं या नहीं ।
3.Refurbished सामान को लगभग 6 महीने की वारंटी के अंदर ही खरीदें।
4.Refurbished सामान हमेशा अच्छी Company का ही ले।
5.Refurbished सामान खरीदे तो यह भी चेक कर ले कि आपको उसके साथ क्या-क्या Accesorios मिलेगी जैसे charge Earphones फोन आदि।
6.Refurbished सामान को कब Launch किया गया था यह भी चेक करें और यह सामान ज्यादा पुराना ना खरीदें।
7.Refurbished समाज से जुड़ी सभी Terms and conditions और Policy को अच्छी तरह से पढ़ ले उसके बाद ही Refurbished सामान खरीदें।
आशा करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप अब जान गए होंगे कि आप Refurbished सामान को खरीदें या ना खरीदें और इससे खरीदने से पहले आपको क्या करना है, आप यह सब जानकारी आज आपको मिल गई होंगी तो दोस्तों अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया और आप यह जानकारी अपने दोस्तों तक पहुंचाना चाहते हैं, तो हमारा आर्टिकल आगे भी शेयर करें।
Post a Comment