SMS Full Form in Hindi - SMS कैसे भेजते है?
आज यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि SMS कैसे भेजे जाते हैं, और SMS की Full Form क्या होती है आज तक आपने SMS तो भेजे होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि SMS की Full Form क्या होती है अगर नहीं और जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को आखिरी तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
SMS के बारे में कौन नहीं जानता SMS सभी लोग अपने Mobile से दूसरों को भेजते हैं, लेकिन आपको यह नहीं पता होगा कि SMS का मतलब क्या होता है, और इसकी Full Form क्या होती है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में SMS से जुड़ी कुछ जानकारियां देंगे जैसे कि SMS की Full Form क्या होती है, SMS कैसे भेजते हैं इत्यादि अगर आप भी इन सभी चीजों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारी इस Post पर आखिरी तक बने रहें
SMS क्या होता है?
वैसे तो SMS के बारे में आप जानते ही होंगे SMS इस तरह से भेजे जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि SMS क्या होता है, कि नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SMS Short Messaging Service है, जिसको Short Form में SMS कहा जाता है और इसे हिंदी में हम संक्षिप्त संदेश सेवा भी कहते हैं एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक बहुत ही आसानी से भेजा जा सकता है, मोबाइल के द्वारा अगर आप किसी व्यक्ति को अपने Smartphone से SMS भेज रहे हैं तो जरूरी नहीं है कि दूसरे व्यक्ति के पास भी Smartphone होना जरूरी है अगर वह Normal Keypad वाला फोन भी चलाता है तो आपका SMS उसको प्राप्त हो जाएगा।
SMS के फायदे
आज के इस वर्तमान युग में जब से Internet का इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढ़ गया है SMS का इस्तेमाल लोग बहुत कम कर रहे हैं, लेकिन अब भी SMS के बहुत से फायदे हैं क्या आप जानते हैं अगर नहीं तो आपको आज हम बताएंगे कि SMS. के कितने फायदे हैं और वह फायदे कौन-कौन से हैं तो आइए जानते हैं।
- SMS के द्वारा आप किसी भी व्यक्ति को अपने दिल की बात आसानी से कह सकते हैं अगर आप उसके सामने कहने में घबरा रहे हैं तो SMS द्वारा आपका यह काम आसानी से हो जाता है।
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों कई सिम कार्ड वाली कंपनियां रिचार्ज प्लान के साथ SMS भी आपको फ्री दे रही है जिसमें कुछ लिमिटेड प्रतिदिन SMS Free दिए जाते हैं।
- अगर आप किसी व्यक्ति की कॉल नहीं उठाना चाहते हैं और आपको लगता है कि इससे बात करके आपका समय खराब होगा तो आप उसको SMS लिख कर छोड़ सकते हैं, कि मैं आपसे अभी बात नहीं कर सकता हूं कृपया आप मुझे बाद में Call करें आपका यह काम बहुत ही आसानी से SMS. के द्वारा हो जाता है।
SMS कैसे भेजते हैं?
वैसे तो आज के इस वर्तमान में जो भी लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं वह सभी जानते हैं कि SMS कैसे किया जाता है, लेकिन आप यह नहीं जानते कि SMS कैसे किया जाता है तो आज हम आपको विस्तार से बताएंगे क्या समझ कैसे भेज सकते हैं तो आइए जानते हैं Step by Step SMS कैसे भेजते हैं।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Message नाम की Application को Open करें।
- अब आपको आपके Mobile Number पर आए हुए Message दिखाई दे जाएंगे और अगर आप Message भेजना चाहते हैं तो आप को Start Chat या फिर Plus का Icon देखने को मिलेगा जिस पर आपको Click करना है।
- जैसे ही आप Icon पर Click करेंगे आपको उसमें Message Type करने को कहा जाएगा आप जिसको भी Message भेजना चाहते हैं, उसका Mobile Number Select करें क्या लिखें और जो भी Message भेजना चाहते हैं वह Type करके Send पर Click कर दें।
तो यह थे बहुत ही आसान से तरीके SMS भेजने के अगर आप भी किसी को message भेजना चाहते हैं, तो आप हमारे दिए गए तरीकों को अपना सकते हैं और आसानी से किसी को भी Message कर सकते हैं और अपना संदेश दूसरे तक भेज सकते हैं।
उम्मीद करते हैं हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही कमाल का साबित होगा अगर आपको हमारे आज के आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
Post a Comment