Header Ads

Private Number से call कैसे करें? - Tips And Trick

हेलो दोस्तों आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होने वाला है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे Private Number से Call की जा सकती है, आज के इस‌ आर्टिकल में बहुत ही दिलचस्प Android Apps के बारे में हम जानने वाले हैं, Private Number से Call के बारे में आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा तो Private Number से Call कौन सी होती है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपने Bodyguard Movie देखी हो तो उसमें Kareena Kapoor, Salmaan khan को अपने Private Number से Call करती है, जिसमें Mobile Number की जगह Private Number दिखता है, तो आज हम यही जानेंगे कि Private Number से Call कैसे की जाती है आइए जानते हैं विस्तार से।

Private Number से call इसलिए की जाती है जिससे कि आप अपनी Identity छिपा सकें अगर आप किसी को भी Private Number से call करेंगे तो आपका Mobile Number Show नहीं होगा यह तरीका उन लड़कियों के लिए भी बहुत अच्छा है, जो लड़कियां चाहती हैं कि उनका Mobile Number लिखना हो और वह आसानी से Call कर सके, आप चाहे तो इस Trick का इस्तेमाल आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को Surprise देने के लिए या उनके थोड़ा बहुत मजाक करने के लिए भी कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं इस Trick के बारे में ध्यान से।



जरूरी बातें:-

एक चीज का हमेशा ध्यान रहे कि इस Trick का इस्तेमाल कभी भी किसी को परेशान करने के लिए ना करें क्योंकि ऐसा करने पर आप मुसीबत में भी फस सकते हैं, केवल आप इस Trick का इस्तेमाल अच्छे कामों के लिए कर सकते हैं, आपको Play Store पर ऐसी बहुत सी Applications देखने को मिल जाएंगे जो आपको यह सब करने का Option देती है, लेकिन जिसमें से कुछ Application से Fake भी होती हैं, तो कुछ real भी है, इस Application में हम आपको बिना किसी App के Download करें यह Trick बताएंगे तो आइए जानते हैं।

Private Number से Call कैसे करें?

  1. सबसे पहले अपने Mobile की Settings Open करें।
  2. इसके बाद Call Settings में जाएं।
  3. Phone की Negative Menu से Call settings में जाएं।
  4. इसके बाद Show my caller id पर click करें।
  5. अब Hide Number को Select करें।

अब आपका Mobile Number Hide हो चुका है यह setting सभी mobile में मिलती-जुलती होती है, तो इसमें कोई चिंता का विषय नहीं है आप किसी भी Android Phone का इस्तेमाल करके यह भर सकते हैं।

Private Number से iphone Users कैसे Call करें?

  1. सबसे पहले आपको अपने iphone की Settings में जाना है।
  2. इसके बाद Show my caller ID पर click करें।
  3. अब उसमें slider off करें।
  4. अब आप देखेंगे कि आपका Mobile Number Hide हो चुका है, अब आप आसानी से Call कर सकते हैं।

Private Number से Window Phone User's Call कैसे करें?

  1. सबसे पहले अपने window phone को open करें और फिर Menu में जाएं।
  2. इसके बाद settings में जाएं।
  3. अब आप इसमें show my caller id पर click करें।
  4. इसके बाद आपको No one on my contact को select करना है।
  5. अब आप देखेंगे कि आपका Mobile Number Hide हो चुका है, आसानी से आप अपने number को Hide करके Call कर सकते हैं।

तो यह थे बहुत ही आसान से तरीके Private Number द्वारा call करने की अगर आप भी किसी को Private Number द्वारा call करना चाहते हैं, तो आप आसानी से हमारे दिए गए तरीकों को अपना सकते हैं, और अपने किसी भी phone में Private Number से Call कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं आज का यह आर्टिकल बहुत ही कमाल का साबित होगा अगर आपको हमारे आज के आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Powered by Blogger.