Header Ads

7 Top Courses After 12th In 2022 | Best Career Option After 12th Class

आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आप 12th के बाद कौन कौन से Courses कर सकते हैं, आज के इस आर्टिकल में हम आपको Top 7 Courses बताएंगे जो आप 12th के बाद कर सकते हैं तो अगर आपने भी अभी 12th किया है या 12th कर रहे हैं और आप जानना चाहते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर होगा जेल के बाद तो हमारे इस आर्टिकल को आखिरी तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जब students 12th पास कर लेता है तो उसके दिमाग में बहुत से सवाल उठते हैं कि अब उसे आगे क्या करना चाहिए जिसमें कि उसके पास बहुत से options होते हैं, लेकिन उनमें से बेहतर option को select करना बहुत मुश्किल हो जाता है इसी वजह से आज हम आपके लिए Top 7 courses लेकर आए हैं जिनको 12th के बाद कर सकते हैं, 12th के बाद सही decision लेना बहुत ही आवश्यक है, और उसी टाइम पर सही decision लिया गया ही काम आता है क्योंकि इसके बाद आपके feature की शुरुआत होती है, 12th के बाद carrier option बहुत ही ज्यादा है लेकिन आपको अपनी post के हिसाब से सही चुनना होगा तो आइए जानते हैं 12th के बाद आप किन-किन Courses को कर सकते हैं।



Top 7 Courses After 12th

1. Graduation

Graduation 1 Degree course है जिसको 12th के बाद लगभग सभी लोग करते हैं इसमें कई frame होते हैं जैसे कि Science, Commerce and Arts जिसकी अवधि 3 वर्ष की होती है आप अपनी पसंदीदा Stream के हिसाब से कोई भी Graduate course कर सकते हैं, आप Graduation करने के बाद government job के लिए भी apply कर सकते हैं, क्योंकि Graduate Candidate के लिए government sector में vacancy निकलती है होते हैं साथ ही साथ आप private job भी कर सकते हैं।

2. Police Services

जैसा कि हम सभी जानते हैं भारत में पुलिस का महत्व क्या है तो आप 12th पूरी करने के बाद पुलिस service भी कर सकते हैं भारत में Police Services करने का Entrance Exam कुछ अलग अलग होते हैं जैसे कि written exam, physical exam‌ आज के वर्तमान युग में युवा police Services के पीछे भाग रहे हैं क्योंकि government job में देखा जाए तो पुलिस एक अच्छा option है।

3. Space Technology

अगर आप innovation में interest रखते हैं और research में है तो आपके लिए Indian Institute of Space Science and Technology बहुत ही अच्छा कोर्स रहेगा। IIST की अगर बात करें तो उसके Graduation Course में लगभग 156 सीटें होती हैं इसका entrance exam center माध्यमिक बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता है, और इसकी चयन प्रोसेस JEE - main की Marit List के आधार पर होती है, अगर आपने 12th Science Stream से पास की है तो आप JEE main के लिए आसानी से apply कर सकते हैं, इसका entrance exam clear करके आप अपना feature आसानी से Indian Institute of Space Science and Technology में बना सकते हैं।

4. Charted Accountant

अगर आप Accounting में interest रखते हैं अपना carrier accounting में बनाना चाहते हैं तो आपके लिए सीए बिल्कुल बढ़िया option रहेगा यह एक बहुत ही popular course है, हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए तीन entrance exam clear करने होते हैं 12th based होंगे और Accountant Entrance Exam की apply 10th के बाद आसानी से कर सकते हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंतिम exam पास करने वाले Candidate को भारत में certificate के साथ-साथ अच्छी Post मिल जाती है और साथ ही साथ एक अच्छा salary package वाला job भी।

5. Pharmacy Courses

Pharmacy यह काम बात करें तो इसमें Courses होते हैं पहला B. Pharma और दूसरा D.Pharma, B.Pharma जिसे Bachelor of Pharmacy कहा जाता है, यह 4 वर्ष का Undergraduate Degree course है इसे आप पूरा करके Pharmacist की practice कर सकते हैं साथ ही साथ आप विदेश में जाकर अच्छी job भी प्राप्त कर सकते हैं।

D. Pharma जिसको Diploma in Pharmacy कहा जाता है और यह 2 साल का होता है, D.Pharma करने की वजह से आपको B.Pharma के दूसरे year में भी admission मिल जाता है इसके बाद आप चाहे तो Post Graduate भी कर सकते हैं।

6. Fine Arts

Fine Arts आज के Modern era में सबसे Tranding Field है इसकी लोकप्रियता भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है अगर आप Arts के Students हैं तो आप Fine Arts ले सकते हैं और इसमें अपना Carrier बना सकते हैं एक बहुत ही बेहतरीन Courses है जो कि आपके शौक को भी बेहतरीन carrier देगा यह कैसा उभरता हुआ कमाल का Field है जिसमें Designers की Demand ज्यादा से ज्यादा हो रही है इसलिए ज्यादातर Students Fashion की दुनिया में सबसे अधिक attract हो रहे हैं।

Fine Arts Candidate की demand आज के दौर में बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है और सबसे ज्यादा demand पर Software Companies में की जाती है, इसके अलावा भी कई field है जैसे:- अखबार डिपार्टमेंट, एनिमेटर इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया टेलीविजन फिल्म प्रोडक्शन आदि।

7. Banking, Finance and Insurance

Banking, Finance and Insurance एक ऐसा field है जिसमें grow करने का मौका बहुत ज्यादा है और दूसरी बात यह है कि यह field employment के लिए सबसे सुरक्षित है क्योंकि इसमें carrier growth है, आप इसमें charted accountant company, Secratary Finance, Consultant Entrepreneurship के तौर पर job कर सकते हैं और इसमें आप 12th के बाद entrance exam के द्वारा इस field में आ सकते हैं।

तो यह से Top 7 Courses जिन्हें आप 12th के बाद कर सकते हैं अगर आप भी 12th कर रहे हैं या 12th कर चुके हैं, और आप अच्छे Carrier Option की तलाश में है तो आप हमारे बताए गए Courses में से किसी को भी select कर सकते हैं अपने शौक या अपनी इच्छा के अनुसार और अपना carrier select कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही कमाल का साबित होगा अगर आपको हमारे आज के आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Powered by Blogger.