Header Ads

Top 10 Business Ideas For Beginner | Low Investment Business Ideas 2022

आज का यह आर्टिकल उन सभी लोगों के लिए कमाल का होने वाला है जो अपना खुद का Business Start करना चाहते हैं, वह भी low investment के द्वारा यानी कि अगर आपके पास इतना सारा पैसा नहीं है कि आप Business risk उठा सके तो आप बहुत ही कम investment के साथ अपना खुद का business शुरू कर सकते हैं, वह कैसे तो आज हम आपको Top 10 Ideas for beginners बताएंगे जिनके द्वारा आप अपना Business Start कर सकते हैं, वह भी low investment के साथ तो आइए जानते हैं उन Top 10 Ideas के बारे में।

जैसा कि हम सभी जानते हैं आज के इस वर्तमान युग में नौकरी मिलना इतना आसान नहीं है चाहे कोई कितना भी पढ़ा लिखा इंसान क्यों ना हो वह भी आज के इस वर्तमान युग में नौकरी के लिए जगह जगह धक्के खा रहा है, तो ऐसे में सभी लोग सोच रहे हैं कि क्यों ना वह अपना Business Start करें तो अगर आप एक beginner है, यानी कि आप शुरुआती तौर पर अपना Business Start करना चाहते हैं वह भी एक low investment के साथ तो आज बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज का आर्टिकल मुख्य इसी बात पर बनाया गया है, आज के इस आर्टिकल का Main Topic है, Top 10 Ideas for beginners for starting business at low investment तो अगर आप भी अपना Business शुरू करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को आखरी तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।



Business Ideas क्या है?

Business कहना बहुत आसान लगता है और यह लगता है कि हम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में Business क्या है और आपको इसके लिए क्या करना होता है, अगर नहीं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप कहीं पर नौकरी करते हैं तो आप free mind हो कर काम करते हैं, और आपको महीने के अंत में आपकी तनख्वाह मिल जाती है लेकिन business में ऐसा नहीं है, Business शुरू करने से पहले और business करते वक्त आपको हमेशा एक चीज ध्यान में रखनी होती है, कि आप अपने काम के खुद मालिक है, नुकसान होगा तो भी आपको होगा फायदा होगा तो भी आपको तो आपको हर एक risk के लिए तैयार रहना होता है, और हर परेशानी को हल करने का हुनर आपके अंदर होना चाहिए तभी आप एक अच्छे Buisness man बन सकते हैं।

अब दूसरी बात यह है आती है कि अगर आप कहीं पर भी नौकरी करते हैं, तो आपको एक निश्चित समय दिया जाता है कि इस समय से इस समय तक आप काम करेंगे और आपको month के end में salary मिल जाएगी लेकिन अगर आप अपना खुद का business करते हैं, तो आपको कम से कम 12 से 15 घंटे हर दिन अपने business के लिए देने होते हैं, तो अगर आप भी अपना Business शुरू करना चाहते हैं, तो आपको समय से लेकर पैसे तक हर तरह से तैयार रहना होता है आइए जानते हैं अब Top 10 Ideas for beginners.

Top 10 Ideas for beginners for starting business at low Investment

1.Photography

Photography से आप क्या समझते हैं केवल photo खींचना ही photography नहीं होता आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक business करने का बहुत ही अच्छा तरीका है, अगर आपके पास professional skills है, photography की तो आप अपने खुद के professional camera, lens, Tripod और अन्य accessories को खरीद सकते हैं, और अपना खुद का business start कर सकते हैं, इन सब में लगभग ₹1 Lakh से कम का खर्च आता है, और photography की सबसे खास बात यह है कि यह one time investment business होता है यानी आपको केवल एक बार अपना यह सब सामान खरीदना है, और इसके बाद आप लंबे समय तक इन चीजों का इस्तेमाल करके एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

2. Digital Marketing

Digital marketing दूसरा ऐसा process है और एक ऐसा business है जिसके द्वारा आप अपनी investment का 10 गुना कमा सकते हैं, वह कैसे तो आपको अपने customers को digital marketing की service देनी है, ऐसे बहुत से courses available है, जिनकी फीस 5000 या उससे ज्यादा है तो आप उन courses करके अपना खुद का business start कर सकते हैं, आप freelancing services दे सकते हैं और अपनी खुद की company start कर सकते हैं, digital marketing में आज के इस वर्तमान युग में बहुत ही बड़ा scope है।

3. Electronic Toys

जैसा कि हम सभी जानते हैं छोटे-छोटे बच्चे खिलौनों से खेलना बहुत पसंद करते हैं तो आप इसका भी Business शुरू कर सकते हैं, आप एक छोटी सी दुकान या जगह किराए पर लेकर अपनी खुद की एक company खोल सकते हैं, जिसमें ज्यादा पैसा भी नहीं लगेगा और आप Electronic Toys को sale कर सकते हैं directly customers को और बड़ी-बड़ी factories में।

4. Stationary Shop

Stationary Shop यह एक low-risk business है और बहुत ही कम investment के साथ आप स्कोर शुरू कर सकते हैं, जैसा कि हम सभी जानते हैं School, College के बच्चों को stationary की चीजों की जरूरत पड़ती है, जैसे Boos, Copy, pen, Pencils इत्यादि तो आप इन सब चीजों को wholesale rate पर खरीद कर अपनी एक Shop खोल सकते हैं, और अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं यह ऐसी चीज भी नहीं है जो खराब हो जाए तो यह एक low investment और risk free business है।

5. Bakery Shop

Bakery Shop के बारे में कौन नहीं जानता आप चाहे तो अपनी खुद की Bakery Shop भी खोल सकते हैं, जिसमें आप cakes, Pastry, Rolls, bread यह सब चीजें बेच सकते हैं और इसका बिजनेस भी ₹100000 से कम में शुरू हो जाएगा साथ ही साथ आपको इसमें एक अच्छा profit मिलेगा।

6. Boutique

अगर आप हुनर रखते हैं और आप एक professional तरह से कपड़ों को तैयार करना जानते हैं यानी कि सिलाई जानते हैं, तो आप खुद का Boutique खोल सकते हैं और इसमें बहुत ही कम investment के साथ आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

7.Teaching

Teaching एक बहुत ही अच्छा काम है अगर आप एक पढ़े लिखे व्यक्ति हैं तो आप teaching कर सकते हैं, किसी school, college में साथ ही साथ अपना खुद का tution classes खोल सकते हैं, बच्चों को पढ़ा सकते हैं और इसके द्वारा आप एक बहुत अच्छी earning कर सकते हैं।

8. Dance Classes

अगर आप एक अच्छे dancer हैं तो आप अपनी खुद की dance classes भी हो सकते हैं जिसके लिए आपको ज्यादा investment भी नहीं करनी और जो बच्चे और बड़े dance में interest रखते हैं, और dance सीखना पसंद करते हैं आप उनको dance सिखा कर एक अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं वह भी बिना किसी से Risk के।

9. Vegetables

सब्जियां हर एक व्यक्ति की रोजाना की जरूरत है तो आप इसके द्वारा भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं वह कैसे आप wholesale rate पर सब्जियों को खरीद कर अपनी shop खोल कर उसमें sale कर सकते हैं, directly customers को जिस पर आपको बहुत अच्छा profit earn होगा और यह एक ऐसी चीज है जो daily needs हैं सभी लोगों की तो यह भी एक risk free business है।

10. Clothing

कपड़ा सभी व्यक्तियों की जरूरत जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हिंदुस्तान में ऐसे बहुत से त्योहार हैं जो सभी लोग बहुत धूमधाम से मनाते हैं और नए कपड़े पहनते हैं, तो जब त्योहारों का सीजन आता है तो यकीन मानिए कपड़ो का business बहुत अच्छा चलता है और कपड़ा तो एक ऐसी चीज है जो लोगों के लिए जरूरी है तो आप कपड़ो का business भी शुरू कर सकते हैं market में ऐसे बहुत से wholesalers है जो wholesale rate पर कपड़ा बेचते हैं आप वहां से खरीद कर अपनी shop पर sale कर सकते हैं।

तो यह थे Top 10 Ideas for beginners जिनके द्वारा आप अपना Business शुरू कर सकते हैं, वह भी low investment के साथ risk free अगर आप भी अपना खुद का business शुरू करना चाहते हैं, तो आप हमारे दिए गए तरीकों में से जो भी चाहे वह अपना सकते हैं।

उम्मीद करते हैं हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही कमाल का साबित होगा अगर आपको हमारे आज के आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Powered by Blogger.