Instagram par organically Followers Kaise badhaye - Insta Baap
Instagram par organically Followers Kaise badhaye - Insta Baap
Instagram एक ऐसा Social media platform है जहा पर हम हमारे Photo, Videos इत्यादि को अपने दोस्तों और रिश्तदारों के साथ Share कर सकते है। यह एक मोबाइल Application है जो काफी अच्छे से काम करती है।
अगर आप भी रोजाना इस Social media platform कर काम करते है या इस पर रोजाना के Photo और Content Share करते है तो आपको इसके बारे में आपके मन एक बार यह सवाल तो जरुर आता होगा की आप Instagram par organically Followers Kaise badhaye ? अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है तो आपको इसके बारे में जानकारी इस लेख में दी जा रही है।
Instagram par organically Followers Kaise badhaye
अगर आप अपनी Profile पर Followers को बढ़ाना चाहते है तो उसके लिए हम आपको इस लेख में कई सारे Tips बताने जा रहे है। इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है। किसी भी Profile में Followers बढाने के लिए आपके पास जो आप्शन रहते है उसमे से आपको हम कुछ इस लेख में बता रहे है। इन्हें आप Follow कर सकते है।
Optimize your profile -
Followers बढाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी Profile को Optimize करना होता है। अगर आपकी Profile को आप ऑप्टिमाइज़ कर लेते है तो उससे आपकी Profile एकदम वास्तविक लगेगी। इस तरह आपकी Profile को आसानी से ऑप्टिमाइज़ कर सकते है उसके बाद आप इसमें आसानी से Followers बढ़ा सकते है। यह सबसे ज्यादा जरुरी है।
Profile को Attractive बनाये -
किसी भी Profile पर Follower बढाने के लिए आवेदक के लिए जरुरी होता है की वो अपनी Profile को Attractive बनाये और साथ ही उस Profile पर जरुरी जानकारी लिखे जिससे लोगो का आपकी Profile को और आकर्षण बढे।
इस तरह से अगर लोग आपकी Profile पर आयेंगे तो वे आपको काफी अच्छा फायदा दे सकते है और उससे आपकी Profile पर Followers बढ़ सकते है। इसके लिए आपकी Profile अच्छी होनी चाहिए यह जरुरी है।
Profile पर अच्छा Bio लिखे -
अगर आपकी Profile अच्छी है तो आपको उस पोस्ट पर एक अच्छा Bio लिखना चाहिए। यह इसलिए जरूरो है क्योंकि अगर आपकी Profile में कुछ अच्छा दिखेगा तो ही लोग आपकी Profile पर ध्यान देंगे। अब आप Bio पर क्या लिख सकते है उसके बारे में आप इन्टरनेट पर सर्च कर सकते है।
ऐसा कुछ लिखे जो कम शब्दों में आपकी जानकारी को बता सके। आपकी Profile में लिखा हुआ Bio जितना अच्छा होगा उतना अच्छा होगा की लोग आपकी Profile पर आयेंगे और आपकी Profile को Follow करने में कोई हिस्किचाह्त नही रखेंगे।
अच्छा Profile Photo लगाए -
किसी भी Profile फोटो को देखते ही ऐसा लगता है की यह Profile वास्तव में क्या चीज़ है। अगर आपकी Profile अच्छी है तो आपको हर कोई Follow कर सकते है। अगर आपकी Profile पर एक अच्छा और Professional Photo लगा हुआ है तो ऐसे में आपके पास लोगो का जमवाडा लग सकता है।
अच्छी Profile फोटो लगाने से लोग आसानी से Follow करते है तो इस तरह से आपकी Profile पर Followers बढ़ते है। इस तरह से आपकी Profile पर Followers बढ़ सकते है जो की काफी अच्छी चीज़ है।
Share Profile -
किसी भी Profile को अगर आप कही Social media पर Share करते है तो उसका आपको फायदा मिल सकता है। अपनी Profile को आप अन्य प्लेटफोर्म पर शेयर कर सकते है और इतना ही नही इस Profile को शेयर करके Followers भी ला सकते है। यह एक Organic तरीका है जिसका इस्तेमाल करना आपके लिए काफी आसान हो जाता है।
इसके लिए आपको कई तरह की जानकारी को भी शेयर करना होता है। हालांकि यह काफी अच्छा तरीका है जिसकी मदद से आप अपनी Profile पर Follower बढ़ा सकते है।
Tag With Friends -
Profile पर Followers बढाने के लिए आपके पास सबसे पहले यह एक और तरीका है जिसकी मदद से आपको आपकी Profile पर अपलोड कोई भी अच्छी सी फोटो और Profile में अपने दोस्तों को Tag करने से भी काफी फायदा मिलता है।
आपकी Profile पर किसी और को Tag करने से आपको एक ही फायदा मिलता है जिसमे यह होता है की आपकी Profile को और लोग भी देखते है। उसके साथ ही आपकी Profile की Reach बढती है और उससे आपकी Profile पर Followers भी बढ़ते है।
रोजाना Post करते रहे -
अगर आपकी Profile किसी ब्रांड से जुडी है या किसी पर्सनल Profile से अलग है तो इसमें आपको एक सलाह दी जाती है की इसमें आप रोजाना Post करते रहे। रोजाना पोस्ट करने से आपकी Profile पर reach बढती है और उससे आपकी Profile पर Followers भी बढ़ते है। हालाँकि कितने बढ़ते है यह देखने लायक होगा।
Post करने का एक समय निश्चित करे -
आगर आप अपनी Profile पर एक निश्चित समय में पोस्ट करते है तो उसका भी काफी बड़ा फायदा मिलता है। एक ही समय पर पोस्ट करने से Instagram का Algorithm समझ जाता है की आप एक निश्चित समय पर पोस्ट करते है तो वो आपकी पोस्ट को को अच्छी Rank दे देता है जिसके बाद वो Rank होती है और आपकी Profile की Reach बढती है और आपके Followers भी बढ़ते है।
Use Hashtag -
जब भी आप कोई पोस्ट अपनी Profile पर करे तो उस पर Hashtag का इस्तेमाल जरुर करे। Hashtag का इस्तेमाल करने से आपकी Profile की Reach बढती है और यह काफी लोगो तक पहुचता है।
इस Hashtag का इस्तेमाल करने के बाद इससे काफी फायदा मिलता है। जो की Profile पर देखा जा सकता है जिसमे यूजर की Profile पर Followers बढ़ते है। इस तरह से भी Followers बढाए जा सकते है और वो भी बेहद ही आसानी से।
Post a Comment