Header Ads

Instagram Reels se Paise kese Kamaye? - 5 बढ़िया तरीके

Instagram Reels se Paise kese Kamaye? - 5 बढ़िया तरीके

Instagram एक बहुत ही Popular Social Media Platform है इसके बारे में कौन नहीं जानता है, लगभग सभी लोगों का आज के इस वर्तमान युग में Instagram पर Account है, और सभी लोग अपनी Videos बनाकर Post करते हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आप Instagram Reels Video के जरिए पैसा भी कमा सकते हैं, अगर नहीं तो हमारी इस Post पर आखिरी तक बने रहें आज के इस Post में हम आपको बताएंगे कि आप Instagram से पैसे कैसे कमा सकते हैं।

Instagram एक ऐसा Social Media Platform है जिस पर लगभग सभी लोग अपनी Memories अपनी Videos को Share करते हैं, बड़े-बड़े Celebrities का भी Instagram पर Account है, और वह भी अपनी Reel Videos Post करते हैं, लेकिन हम आपको कुछ ऐसे Interesting बात बताएंगे जो यह है कि आप Instagram Reels Video Post करके पैसा भी कमा सकते हैं, Instagram एक ऐसा Social Media platform है, जो आपको Celebrity बनने का मौका देता है लेकिन हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनके द्वारा आप Instagram से पैसे भी कमा सकते हैं तो चलिए बिना देर किए जानते हैं।



Instagram Reels Videos से पैसा कमाने के तरीके।

आज हम आपको Instagram पर पैसे कमाने के कुछ तरीके बताएंगे जिनको आप Follow करके अपने Followers को बढ़ा सकते हैं, और उसी के जरिया पैसा कमा सकते हैं तो चलिए Step By Step जानते हैं, कि आपको Instagram Reels Videos से पैसा कमाने के लिए क्या करना है।


1. Decide the Niche

सबसे पहले आपको Instagram Reels Video के लिए एक Niche Decide करना है, क्योंकि इससे आपके पास Target Audience हो जाती है, जिससे आप जल्दी पैसा कमा सकते हैं, कुछ लोग सोचते हैं कि अगर उनके Followers Millions में होंगे तभी वह पैसा कमा सकते हैं, ऐसा कुछ नहीं है Trending और Targeted Topics पर Video बनाते हैं, तो आपको बहुत कम Followers होने के बावजूद भी Monetization का मौका मिलता है।

हम आपको नीचे कुछ Popular Instagram Reels Niche के बारे में बता रहे हैं।

  • Fact
  • Comedy
  • Beauty
  • Motivation
  • Finance
  • Educational
  • Food/Recipes
  • Fitness/ Health

2. Write Down 50 Reels Ideas

जब आप अपनी Reel Videos Niche Decide कर लेते हैं, इसके बाद आपको कम से कम 50 Reels Video के Ideas को लिखना है, Video के Ideas को कैसे लिखें जो आपको लगे कि यह Topic Video Trending में आ सकता है, और आपको इसकी Video बनानी है, आप इसको Google पर भी Search कर सकते हैं Trending Latest Video Ideas डालकर।

आप जैसी भी Reels Videos बनाना चाहते हैं आप Google पर Search कर सकते हैं, Reels Video Idea वहां पर आपको बहुत सारे Topics मिल जाएंगे उनको Notepad या जहां भी आप लिखकर रखना चाहते हैं आप लिख सकते हैं।

3. Make at Least One Video Daily

आपको अपने Instagram पर कम से कम एक Reel Video Daily बनानी है, और Post करनी है बेशक आपको अपनी Video पर Likes, Views, Followersमिले या ना मिले लेकिन आप अपनी Video बनाते रहे Continue और अगर आपका YouTube Channel है, तो आप Computer से अपनी Video को Edit करके भी video Uploader का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, और Direct Computer से Reels Videos को Upload कर सकते हैं।

4. Use Hashtag(#)

Instagram पर अगर आप अपने Reels Videos Post करते हैं, तो एक चीज हमेशा ध्यान में रखें कि आप अपनी Videos के साथ Hashtag का इस्तेमाल जरूर करें इससे आपकी Video पर reach बढ़ते हैं, और साथ ही साथ आपकी Videos पर Views भी बढ़ते हैं, आप चाहे तो आप Internet से भी Hastag का इस्तेमाल कर सकते हैं जो Trending में हो।

5. Focus on Quality

Reels Video बनाते वक्त एक चीज का हमेशा ध्यान रखें कि आपकी Video की Quality हमेशा बेहतरीन होनी चाहिए तभी आपकी Videos लोग Interest से देखेंगे और आपको इससे Views भी मिलेंगे और ज्यादा से ज्यादा Likes, Share भी Video की Quality को देखते हुए मिल सकती हैं।

अगर आप Instagram से पैसा कमाना चाहते हैं अपनी Reels Video के जरिए तो हमने आपको कुछ Topics ऊपर बताएं जिन पर आप Videos बना सकते हैं, जैसे कि अगर आप Comedy Video बनाते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Comedy Video Maker Satishray नाम से एक Comedy Instagram Account है, जिनके Active 233k Followers हैं, और इनकी Videos पर लाखों Views मिलते हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह Direct Brands के साथ Monitize करते हैं, जिनके जरिए यह एक अच्छा पैसा कमाते हैं।

Best  Website For Grow your Instagram Fast
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆

इसी तरह से Education के लिए Instagram पर एक Careerbywell नाम से Account है, यह सभी Videos Education से Related बनाते हैं, और हालही में इनके 386k Followers है, साथ ही साथ 5k से 6k Followers हर रोज मिल्ते हैं, 2 से 3 महीने में इन्होंने इतनी ज्यादा Growth की है, Instagram पर और अब यह बहुत सारे Brands के साथ काम करते हैं और पैसे कमाते हैं।



तो आप भी इस तरह से कोई एक Topic Select करें और उस पर अपनी Best Videos Post करें जिसके द्वारा आप भी Instagram पर Famous हो सकते हैं, और बड़ी-बड़ी Brands के साथ काम कर सकते हैं, और एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

उम्मीद करते हैं हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा अगर आपको हमारे आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Powered by Blogger.