Header Ads

HostGator से Hosting कैसे खरीदें? Hosting क्या होती है?

आर्टिकल में हम बात करने वाले के हैं कि आप HostGator से Hosting कैसे खरीद सकते हैं, क्या आप जानते हैं कि Hosting क्या होती है, अगर आप Blogging करते हैं तो आपको यह बताने की जरूरत नहीं होगा कि Hosting क्या होती है, आप बहुत ही अच्छे से जानते होंगे कि Hosting क्या होती है, क्या आप यह जानना चाहते हैं कि HostGator से Hosting कैसे खरीदी जा सकती है, अगर हां तो हमारे इस आर्टिकल को आखरी तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

अगर आप Hosting करते हैं तो आपको अपनी Blog के लिए एक बेहतरीन और एक अच्छी Hosting की तलाश जरूर रहती है, और अगर आप पहले से ही Hosting के क्षेत्र में है तो आपको यह जरूर पता होगा कि Hosting कैसे खरीदी जाती है, और कहां से खरीदी जाती है लेकिन अगर कोई Blogging में नया है, तो उनको थोड़ी परेशानी होती है एक अच्छी Hosting का चुनाव करने के लिए इसलिए ज्यादातर Blogger अपनी Hosting अच्छी तरह से Select नहीं कर पाते हैं, और इसके बाद में पछताना पड़ता है लेकिन इसमें कोई चिंता का विषय नहीं है आज हम आपको बताएंगे की Hosting क्या होती है और इसको कैसे खरीदा जा सकता है HostGator से।



Web Hosting क्या होती है?

Web Hosting Bloggers के लिए एक ऐसी Service है जो कि Organization और Web Hosting के जरिए हमारे जैसे Individual अपने Web page को Internet पर post कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Hosting एक ऐसी Service Provider है, जोकि एक Business कहलाता है, और यह Business Technology और Services को प्रदान करता है, इसके जरिए Web page को Internet पर देख पाना बहुत ही आसान होता है, इन Website को Host किया जाता है या फिर Store किया जाता है, और Computer की भाषा में इन्हें Servers कहा जाता है।

Web Hosting के जरिए अगर कोई भी Internet User आपकी Website को देखना चाहता है, तो उसको बस Internet पर आपकी Website का Adress या फिर Domain Name Type करना होता है, Browser पर और वह आसानी से Computer से Connect हो जाता है, और आपकी Web page को आसानी से Browser पर देख सकता है।

Hosting कितने प्रकार की होती हैं?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Hosting का भी एक प्रकार नहीं होता यह भी कई प्रकार की होती है तो चलिए जानते हैं कि यह कई कितने प्रकार की होती है।

1. Shared Hosting

यह Hosting का पहला प्रकार है अगर Share Hosting की बात की जाए तो यह बहुत ही perfect Hosting होती है, जो कि सभी Level‌ की Website के लिए होती है, और यह Shared Hosting होती है, आप इस इस Hosting के जरिए एक Website के साथ दूसरी Website को भी Host किया जा सकता है, इसीलिए इसको Shared Hosting कहा जाता है।

Shared Hosting Plan में सभी Domain Share किए जाते हैं, Shared Hosting में सभी Resources को Share किया जाता है , Servers Resources जैसे RAM, CPU और Shared Hosting की कीमत बहुत ही कम होती है अन्य के मुकाबले।

2. Dedicated Hosting

Dedicated Hosting की अगर बात की जाए तो इस Website के पास ज्यादा Control होता है, इस Hosting में आपके पास पूरी तरह से Admin Acess मौजूद होता है, आप इस Hosting में सभी चीजों के ऊपर Control कर सकते हैं, और Security से लेकर Operating तक जो भी आप Run करना चाहते हैं, वह कर सकते हैं लेकिन एक खास बात यह है इस Hosting की और यह बात ध्यान देने वाली भी है कि Dedicated Server की Web Hosting काफी ज्यादा कीमती होती है, इसीलिए इस Hosting का इस्तेमाल सिर्फ Website Owners ही करते हैं जिनकी Website पर बहुत ज्यादा Traffic आता है।

3. VPS Hosting

VPS Hosting Middle Level की Hosting है जो कि Shared और Dedicated Hosting के बीच की है, यह Hosting उन लोगों के लिए बहुत ही बेहतरीन है जोकि Site Website Owner के लिए Ideal है, और जिन्हें Control की जरूरत है। VPS Hosting का इस्तेमाल वह लोग करते हैं, जो Dedicated Hosting का इस्तेमाल करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास इतनी ज्यादा Technology नहीं होती है, और यह एक बहुत ही बढ़िया Choice है Shared Hosting और Dedicated Hosting के बीच की।

4. Cloud Hosting

Cloud Hosting यह बहुत ज्यादा Popular Hosting है यह इसलिए ज्यादा Popular है, क्योंकि इसमें बहुत सारे Computer एक साथ काम करते हैं, और सभी Application को Run करते हैं, वह भी Combined Computing Resources के द्वारा और यह Hosting Via Network Enable करती है, एवं इस Hosting की एक खास बात यह है कि यह Users को allow करती है, वह जितने चाहे resources का इस्तेमाल कर सकते हैं।

HostGator से Hosting कैसे खरीदें?

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Hosting कैसे खरीदी जा सकती है, तो आज हम आपको बताएंगे कि HostGator से Hosting कैसे खरीद सकते हैं, और यह एक बहुत ही सस्ती Hosting है जो आपके लिए बहुत ही बेहतरीन साबित होगी तो चलिए बिना देर किए Step by Step जानते हैं कि HotsGator से Hosting कैसे खरीदी जा सकती है।

  1. सबसे पहले आपको HotsGator के Homepage पर जाना है और उसकी Official Website पर जाकर उसे Browser में Open करना है।
  2. इसके बाद जब आपकी Site Open हो जाएगी तो आपको Get Started Now के Option पर Click करना है।
  3. इसके बाद आपको Hosting का plan चुनना है यहां आपके सामने 3 तरह के Plans आएंगे जिसमें आपको किसी एक का चुनाव करना है।

Hatching Plan:- यह plan सिर्फ उन लोगों के लिए होता है जो सिर्फ एक Website बनाते हैं, और Host करना चाहते हैं तो वह इस का चुनाव कर सकते हैं।

Baby Plan:- Baby plan यानी छोटा यह उन लोगों के लिए होता है, जो Dedicated IP की जरूरत रखते हैं, तब आप इस Plan का चुनाव कर सकते हैं इसमें आपको HTTP की Security भी मिलती है।

Business Plan:- Business Plan उन लोगों के लिए है जिन्हें एक Dedicated IP की जरूरत होती है, इस समय पर आप इसका चुनाव कर सकते हैं, Business Plan में भी आपको HTTP की Security मिलती है, और आपसे इसमें यह भी पूछा जा सकता है कि आपके पास पहले से Domain Name है या नहीं अगर है तो आप Yes पर Click कर दें।

4. इसमें से किसी भी एक plan को चुनने के बाद आपको Domain Name Select करना है, इसमें आपके सामने एक pop-up window आएगी जिसमें आपको अपना Domain Name Add करके Continue पर Click करना है। अगर आपको किसी भी Site लोग और Category के feature की जरूरत नहीं है तो आप उसको Untick करके Continue पर Click करें।

5. अब आपको अपना hosting plan select करना है और यह आपके Budget पर Depend करता है, आप जितने भी Time का Hosting Plan लेना चाहते हैं, आप उसको Select करके Continue पर Click कर दें अब आपके सामने एक Window Open हो जाएगी जिसमें आपको Host Plan Select करना है, जैसे 1, 2, 6 महीने या 1 साल इसमें से आप किसी भी Plan को Select कर सकते हैं। आप Plan Select करते वक्त Coupon code का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, इसमें आपको अच्छा Discount मिल जाता है, और Plan Select करने के बाद Continue पर Click करें।

6. अब आपको Next page पर Login करना है अगर आपका HotsGator पर account नहीं है, तो आपको पहले अपना Account Create करना है, और अगर है तो आप उसको Login कर सकते हैं, Password और Username enter करके।

7. इसके बाद आपको अपना payment option Select करना है, यानी आप जिस भी Mode से Payment करना चाहते हैं, आपको वह Select करना है, payment Mode को Select करने के बाद Pay Now पर Click करके payment की प्रक्रिया को पूरा करें।

8. पेमेंट करते वक्त Payment Details को बिल्कुल सही भरें वरना आपकी payment में परेशानी आ सकती है, जैसे कि आप जिस Mode से payment करना चाहते हैं Debit Card, Credit Card इत्यादि।


आपको अपने Debit Card या Credit Card जिस से भी आप Payment करना चाहते हैं, पहले उस पर Click करना है इसके बाद आपको अपना Card Number डालना है, और अब आपका जो भी Debit Card या Credit Card पर Name है, वह Name आप इसमें enter करें इसके बाद CVV Numb Enter करें अब आपसे Expiry date पूछी जाएगी Card की तो आपको इसमें अपने Card की Expiry Date Mention करनी है इसके बाद Continue पर Click करके submit करें अब आपके Register Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको उसको OTP को Enter करना है, और Continue पर Click करना है, इसके बाद आपकी Payment Successfully Complete हो जाएगी।

उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होगी अगर आपको हमारे आर्टिकल द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Powered by Blogger.