Instagram par brand pramote kaise kare - insta rus
Instagram par brand pramote kaise kare - insta rus
Instagram एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर आप आसानी से अपने Photo और Videos Share कर सकते है। क्या आपको पता है की यह एक Social media platform है। यहाँ पर आप आसानी अपने फोटो और विडियो शेयर करने के साथ ही आप यहाँ पर अपने दोस्तों के साथ Chatting कर सकते है।
वही आपको इस बात के बारे में यह जानकारी देने का प्रयास कर रहे है। अगर आप इस प्लेटफार्म के माध्यम से अपने बिज़नस को प्रमोट करना चाहते है तो उसके बाद आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा। इस लेख में इसी के बारे में जानकारी देने का प्रयास कर रहे है -
Instagram क्या है ?
Instagram एक सोशल मीडिया प्रोफाइल है जिसकी मदद से आप बेहद ही आसानी से अपनी प्रोफाइल पर फोटो ओर विडियो अपलोड कर सकते है। इस पर आप अपने फोटो ओर और विडियो अपलोड करने के साथ ही उस पर आप आसानी से Chat कर सकते है।
अगर आप इस प्लेटफार्म पर आप आसानी से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते है। वही यह एप्लीकेशन बिज़नस और ब्रांड प्रमोशन करने के लिए भी काफी इस्तेमाल की जाती है। अगर आप भी अपने बिज़नस को प्रमोट कर सकते है। इसके साथ ही आप इस प्लेटफार्म का सहारा अपनी प्रोफाइल और नाम को बढ़ने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।
Instagram पर आप क्या - क्या कर सकते है ?
Instagram प्लेटफार्म पर आप आसानी से और भी कई तरह के काम कर सकते है। इनमे से यह कुछ काम इस निम्न है -
Make Followers -
Social media platform और Photo sharing platform की मदद से आप आसानी से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की फोटो शेयर कर सकते है। वही इस एप्लीकेशन पर आप आसानी से अपने लिए FOllowers भी बढ़ा सकते है। हमारे जितने Followers ज्यादा होंगे उतना ही हमे फायदा होगा और हम इससे उतना ही ज्यादा पैसा भी कमा सकेंगे।
Share Images and videos -
इसके अलावा इस एप्लीकेशन पर हम आसानी से अपने फोटो और विडियो भी शेयर कर सकते है। अगर आप भी इसके बारे में जाने के लिए उत्सुक है तो आपको हम इसके बारे में बता देते है की यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर आप अपने फोटो और विडियो शेयर कर सकते है।
इसके अलावा उस फोटो और विडियो पर कई आपके Followers और आपके दोस्त उस पर कमेंट कर सकते है और उसे लाइक कर सकते है। इसके अलावा आपका अगर कोई ब्रांड है तो आप उसकी मदद से बेहद ही आसानी से
DO chat and video call -
इसके अलावा आप इस मोबाइल एप्लीकेशन और Photo sharing application की मदद से आसानी से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों और अपने Followers और Following के Chat कर सकते है और साथ ही उनसे विडियो कॉल पर भी बात कर सकते है। यह भी इस मोबाइल एप्लीकेशन का एक अच्छा आप्शन है।
यह सभी वो मुख्य कार्य है जो हम Instagram की मदद से कर सकते है।
Instagram पर ब्रांड कैसे प्रमोट करे ?
Instagram पर किसी भी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए आपके पास कुछ आसान से टिप्स है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है। इसके लिए आप यह कुछ सामान्य टिप्स और प्रोसेस को Follow कर सकते है जिनमे आपके पास काफी ऐसे आप्शन रहते है जिसमे से कुछ फ्री और कुछ PAid होते है।
Free Options
इसके अलावा इसमें और भी कुछ ऐसे आप्शन है जिसकी मदद से आप फ्री में अपने बिज़नस को प्रमोट करना चाहते है। इसमें आप अपने अकाउंट को ऑप्टिमाइज़ कर सकते है। अगर आप अपने अकाउंट को बनाने के बाद उस अकाउंट को ऑप्टिमाइज़ जरुर करे ताकि आपका अकाउंट सही तरह से दिख सके और लोगो के बीच उसकी Reach बढ़ सके।
इसमें आप अपने अकाउंट को Share करने से और उससे आप आसानी से किसी भी ब्रांड को प्रमोट कर सकते है। इसके अलावा आप जब भी पोस्ट करे तो उसमे किसी न किसी भी तरह के Hashtag का इस्तेमाल जरुर करे। इसके साथ ही अपने अकाउंट पर एक अच्छा Logo ओर Brand name रखे। इस तरह से आप फ्री में अपने अकाउंट को प्रमोट कर सकते है।
Paid Option
Instagram पर एक ओर ऐसा आप्शन है जिसमे आप अपने Brand account को Advertisement की मदद से Promote कर सकते है। इसमें आप अपने ब्रांड अकाउंट पर पोस्ट किये गये फोटो और विडियो को Paid तरीके से प्रोमोट कर सकते है।
इसके अलावा आप अपने अकाउंट पर Paid Promotion करने के लिए आपको कम से कम हजारों रूपये खर्च करने होते है जिसके बाद आपको एक अच्छा रिजल्ट मिल सकता है। Brand account को प्रोमोट करने के लिए आप आसानी Instagram facebook advertisement का इस्तेमाल कर सकते है।
इस तरह से आप आसानी से अपने Brand account को Instagram की मदद से प्रमोट कर सकते है।
Brand promotion पर कितना खर्च आता है ?
अगर आप एक ब्रांड बनाते है तो उसको प्रमोट करना चाहते है तो उस पर आपको कम से कम पैसे खर्च करने होते है। इसमें आप कितना खर्च कर सकते है, यह उस पर निर्भर करता है की आपका बजट कितना है और आप किस स्तर पर प्रमोट करना चाहते है।
Post a Comment