Header Ads

ZestMoney app se credit limit or loan kaise le ?

 ZestMoney app se credit limit or loan kaise le ? 

क्या कभी ऐसा हुआ है की आपको कभी पैसों की जरूरत पड़ी हो और आपके पास कोई साधन नही है तो आपको हम इस लेख में ऐसी एक एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने किसी भी पेमेंट मेथड का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके बाद आपको काफी राहत मिल सकती है। 

अगर आप भी इस एप्लीकेशन की मदद से Use now pay later का इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास यह एक अच्छी एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल आप आकर सकते है और अपने खर्चों को बैलेंस कर सकते है। आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है और वो भी आसानी से। आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है और वो भी आसानी से। हम आपको इस लेख की मदद से Zestmoney application के बारे में बताने जा रहे है। 



Zest Money क्या है ? 

Zestmoney एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसकी जो की आपको आसानी से Google play store पर मिल जायेगी। इस एप्लीकेशन को आप आसानी से इनस्टॉल कर सकते है और उसकी मदद से आसानी से लोन ले सकते है और साथ ही इस एप्लीकेशन की मदद से Use now pay later का भी इस्तेमाल कर सकते है। 

Zestmoney application की मदद से आप आसानी से आप आसानी लोन इत्यादि ले सकते है। इसके अलावा इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी QR code और UPI पर पेमेंट कर सकते है और साथ ही उस पैसों को उधार ले सकते है जिसे आप बाद मे वापस चूका सकते है। 

Zestmoney को कैसे download करे?

इस एप्लीकेशन को अगर आप Install करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास यह सभी स्टेप होते है जिन्हें आपको Follow करना होता है। इस तरह से आप इस एप्लीकेशन को Install कर सकते है। 

  • Step 1 - इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में Google play store पर आना होता है। 
  • Step 2 - इस एप्लीकेशन पर आने के बाद इसमें आपको इस एप्लीकेशन के नाम Zestmoney को सर्च करना होता है। 
  • Step 3 - इसके बाद इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में Install करना होता है। 
  • Step 4 - इस एप्लीकेशन के Install होने के बाद इस एप्लीकेशन को आपको इस एप्लीकेशन में अपनी KYC करनी होती है। 

अपनी KYC करने की बाद इस एप्लीकेशन के बारे में आप जान पाते है की इसमें आप किस तरह से लोन ले सकते है और इस इस एप्लीकेशन से Use now pay later का इस्तेमाल कैसे कर सकते है। यह एक आसान प्रक्रिया है। 

Zest Money में KYC कैसे करे ? 

Zest Money का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसमें अपनी KYC करनी होती है। इसके साथ ही इस एप्लीकेशन में आपको कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते है और उसके बाद ही इस एप्लीकेशन की सहायता से आप लोन और उधार क्रेडिट ले सकते है। यह है कुछ जरुरी दस्तावेज जो इसमें जरूरो है। 

  • आधार कार्ड 
  • पेन कार्ड 
  • बैंक की पासबुक 
  • आय का प्रमाण

यह सभी दस्तावेज जरूरी है। इस तरह के डॉक्यूमेंट के बिना आप किसी भी तरह के लोन एप्लीकेशन में हिस्सा नही ले सकते है और ना ही उसका इस्तेमाल कर के लोन ले सकते है। 

KYC करने के लिए आपको इन सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने होती है और उसके बाद ही आप इसकी मदद से लोन ले सकते है। यह काफी अच्छी एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है। डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद ही इसमें आपको KYC हो पाती है। 

ZestMoney App से लोन कैसे ले ? 

यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप आसानी से लोन ले सकते है। इस एप्लीकेशन से दिया जाने वाला लोन क्रेडिट के तौर पर दिया जाता है जिसकी मदद से आप किसी भी तरह की शौपिंग कर सकते है। 

इस एप्लीकेशन जा इस्तेमाल करने मात्र से ही अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकते है और साथ ही इस एप्लीकेशन से आपको जो क्रेडिट दिया जाता है। इस एप्लीकेशन के मदद से आप शुरुआत में 1500 रूपये तक का लोन ले सकते है और उसके बाद आप जैसे-जैसे आप इसका लोन का भुगतान करते रहते है आपकी लिमिट बढती रहती है। 

लोन लेने के लिए आपको पहले आवेदन करना होता है। आवेदन करने के बाद आपका फॉर्म कुछ ही सेकंड में Approve हो जाता है उसके बाद आपको लोन की राशि भेज डी जाती है। लोन की राशि Approve होने के बाद उस राशि और क्रेडिट को आपके खाते में भेज दी जायेगी। 

Zest Money पर लगने वाला ब्याज

Zest money application की मदद से अगर आप लोन लेते है तो आपकी इस लोन की राशि पर आपको तक़रीबन 10 से 16 प्रतिशत तक ब्याज देना होता है। इसमें प्रोसेसिंग शुल्क भी शामिल है। 

Powered by Blogger.